युवा पार्टी के विचारों का संवाहक बनें
ग्वालियर। यह हमारा सौभाग्य है कि ग्वालियर की पवित्र भूमि जहां रानी लक्ष्मी बाई, राजमाता जैसी शख्यियत हुईं, वहां यह सम्मलेन आयोजित होने जा रहा है। अतएव इस पवित्र धरती पर उसी मर्यादा के अनुरूप यह कार्यक्रम हो ये मेरी आप सबसे अपेक्षा है। उक्त उद्गार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मा. राकेश सिंह ने मंगलवार को आयोजित युवा सम्मेलन के बारे में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी एक विचार को लेकर आगे बढ़ती है, उसी विचार की वजह से पूरी दुनिया में हमें सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले हमारे अपराजेय योद्वा माननीय अमित शाह जी मंगलवार को ग्वालियर आ रहे हैं। आप बधाई के पात्र हैं कि यहां युवा सम्मेलन होने जा रहा है। हम बड़ी संख्या में यहां आएं और हमारे शीर्ष नेतृत्व को सुनें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ग्वालियर का एक भी युवा शेष नहीं रहना चाहिए जो इस कार्यक्रम में न आए, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से। श्री सिंह ने कहा कि युवा का मतलब है आने वाला भविष्य, चूंकि दुनिया का सबसे सक्षम नेतृत्व हमारे पास है। इसमें हम आगे कैसे बढ़ें, यह हम कल जानेंगे। कल पूरे देश की निगाहें हमारे कार्यक्रम पर होगी। हमें बहुत ही उत्साह, ऊर्जा, उमंग, अनुशासन के साथ मिली जिम्मेदारी निभानी है। इसमें त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर मंच पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री श्रीमती मायासिंह जी, संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, संभागीय सहप्रभारी राजेश सोलंकी, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का कार्यक्रम कल संपन्न होना है, अब कम ही समय बचा है। कम समय मे पूरी ताकत लगा कर युवा मोर्चा के कायकर्ता कार्यक्रम को सफलता के सोपान तक पहुंचाएंगे, मुझे पूर्ण विश्वास है किसी भी दल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम आना एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। आज जो हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं आने वाले समय में जब बड़े होंगे उनको याद आएगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में अपने दायित्व का निर्वहन किया था। कल का युवा सम्मेलन युवा साथियों की पराकाष्ठा की परीक्षा की घड़ी है, जो कार्यक्रम को सफल एवं भारतीय जनता पार्टी की जीत को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष भगत जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के प्रकाश में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम है। इसी कड़ी में कल 9 अक्टूबर को ग्वालियर में युवा सम्मेलन संपन्न होने जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का चुनाव के पूर्व ही पूरे प्रदेश में प्रवास है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से रूबरू होने आ रहे हैं। ये प्रथा केवल भारतीय जनता पार्टी में ही होती है अन्य किसी भी दल में नहीं होती। इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे हर कार्यक्रम की अपनी महत्वता है। कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तीन कार्यक्रमों हे तीनों कार्यक्रमों का अपना महत्व ग्वालियर में होने वाला कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। ग्वालियर शिक्षा का हब है। ग्वालियर मंे आसपास के कई जिलों के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। युवा साथियों का दायित्व है कि सभी युवाओं से संपर्क कर उनको कार्यक्रम में आमंत्रित करें, वह भी इस कार्यक्रम के सहभागी बने जिन युवा कार्यकर्ताओं को जो दायित्व दिया गया है, वह अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ निभाए। कल का युवा सम्मेलनऐतिहासिक होने वाला है युवा देश का भविष्य है।
बैठक के प्रारंभ में प्रस्तावना युवा सम्मेलन के प्रभारी विवेक शर्मा ने रखी। बैठक का संचालन जिले के महामंत्री महेश उमरैया ने तथा आभार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह चौहान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रेणीबद्ध कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी के ग्वालियर प्रवास की तैयारियों में जुटा युवा मोर्चा- डॉ. अभिलाष पांडेय
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी कल युवाआं को संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का कल 9 अक्टूबर को ग्वालियर संभाग का विस्तृत प्रवास कार्यक्रम है। जिसके अंतर्गत श्री शाह शाम 6 बजे मेला ग्राउंड स्थित संस्कृति गार्डन में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह युवा सम्मेलन अनूठा और अद्भुत सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न पेशेवर युुवा बडी संख्या में शिरकत करेंगे। इन पेशेवर युवाआंे में विभिन्न श्रेणी के युवा जैसे युवा डॉक्टर, युवा अभिभाषक, युवा उद्यमी, युवा किसान, युवा सीए, युवा साहित्यकार,असंगठित क्षेत्र के कामगार युवा,खेल से जुड़ी युवा प्रतिभाएं,सांस्कृतिक क्षेत्र के युवा,युवा कलाकार,सेवा कार्यों में लगे युवा व बड़ी संख्या में युवतियां समाज के यूथ प्रोफेशनल्स कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह युवा सम्मेलन सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी हो इस दिशा में हमारा प्रयास है कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र में काम करने वाले व सभी वर्ग व समुदाय के युवा भाजपा की विचारधारा से परिचित हो व समाज व राष्ट्र में अपनी भूमिका का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें। श्री अमित शाह जी इस युवा सम्मेलन में युवाओं को वैचारिक दृष्टि से भी तमाम बिंदुओं से परिचित कराएंगे। यह सम्मेलन युवाआंे को वैचारिक रूप से मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। कल के कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रेसवार्ता में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, कार्यक्रम संयोजक विवेक शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्रा, प्रदेश के आईटी प्रभारी प्रतीक शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विक्रांत भदौरिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विवेकप्रताप सिंह चौहान उपस्थित थे।