ग्वालियर। सबका साथ, सबका विकास सिर्फ हमारा नारा नहीं है बल्कि हमारा विश्वास और हमारा सिद्धांत है इसलिए आज यह जरूरी है कि हमारा कार्यकर्ता एकता की लंबी लकीर खींचकर विघटनकारी ताकतों को जवाब देने के लिए तैयार रहे। सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को तोडने का षडयंत्र कर रहे लोगों को सामने लाएं और राज्य व केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाएं। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने बुधवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान ग्वालियर चंबल संभाग के मंत्री, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी को संबोधित करते हुए कही। होटल रमाया में आयोजित ग्वालियर व चंबल संभाग की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत जी, संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र बरूआ, प्रदेश के आईटी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा मंच पर उपस्थित थे।
श्री सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि भाजपा एक संगठनधर्मी पार्टी है। आज केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में श्री शिवराज सिंह चैहान की सरकार द्वारा ऐसे कई विकास के कार्य लगातार किए जा रहे हैं जिससे कई लोगों जहां लाभ हुआ है वहीं कुछ लोग असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के निर्णयों से आज कालेधन और वोट बैंक की राजनीति करने वालों को गहरा झटका लगा है इसलिए जाति, समुदाय की राजनीति के आधार पर आनी राजनीतिक रोटियां संेकने वाले लोग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इन षडयंत्रकारियों को हमारे कार्यकर्ता सुशासन और पार्टी का प्रवक्ता बनकर जवाब दें। श्री सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हमारा जनाधार तो बढ ही रहा है, हमारा मनाधार भी बढे, इसकी चिंता हमारा कार्यकर्ता करें।
आज आहुत हुई संभागीय बैठक तीन सत्रों में संपन्न हुई। प्रथम सत्र में बैठक की प्रस्तावना प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने रखी।
द्वितीय सत्र में संभाग के मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जनप्रतिनिधियों को प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत जी ने 19 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के ग्वालियर प्रवास को लेकर चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी 19 सितंबर को ग्वालियर में युवाओं से संवाद करेंगे और शिवपुरी में संभाग के पालक और संयोजकों की बैठक लेंगे। वहीं मुरैना में पिछडा वर्ग के विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी सत्र में संभागीय संगठन महामंत्री शैलेंद्र बरूआ और प्रदेश के आईटी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने संभाग के सभी जिलाध्यक्षों, सभी जिला प्रभारियों और विधानसभा के प्रभारी व सहप्रभारियों को मतदान केंद्र के करणीय बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर ग्वालियर व चंबल संभाग के सह प्रभारी श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्री राजेश सोलंकी व श्री विवेक जोशी उपस्थित थे।
तृतीय व समापन सत्र प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत जी ने लिया
इस अवसर पर मप्र शासन के मंत्रीगण श्रीमती माया सिंह, श्री जयभान सिंह पवैया, श्रीरूस्तम सिंह, श्री नारायण सिंह कुशवाह, भिंड सांसद श्री भागीरथ प्रसाद, जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, श्री वीरेंद्र जैन, श्री अशोक गर्ग, श्री अनूप भदौरिया, श्री संजीव कांकर, श्री विक्रम बुंदेला, श्री सुशील रघुवंशी, श्री जयकुमार सिंघई, श्री राधेश्याम पारेख, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जयप्रकाश राजौरिया, डाॅ अरविंद राय, श्री वीरेंद्र रघुवंशी, श्री महेंद्र यादव, श्री अवधेश सिंह कुशवाह, श्री वीरेंद्र राणा, श्री दीपक भदौरिया, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह, श्री दुर्गालाल विजय, श्री मेहरबान सिंह, श्री सूबेदार सिंह राजौधा, श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार, श्री मुकेश चैधरी, श्रीघनश्याम पिरौनिया, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री प्रहलाद भारती, श्री गोपीलाल जाटव, श्री पन्नालाल शाक्य सहित विधानसभा के प्रभारी उपस्थित थे।