भोपाल। विभिन्न राजनीतिक दलों की एक बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों ने स्टार प्रचारकों के लिए पूरे प्रदेश हेतु एक ही अनुज्ञा पत्र जारी किए जाने सहित अन्य मांगें रखीं। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में श्री शांतिलाल लोढ़ा एवं श्री एस.एस.उप्पल शामिल थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य श्री शांतिलाल लोढ़ा ने सभी का ध्यान नाम निर्देशन के पूर्व उम्मीदवार द्वारा किए जाने वाले खर्च की तरफ आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार पहले से तय हो जाने पर वह झंडे, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्री का उपयोग करने लगता है। नाम निर्देश के बाद भी यदि उम्मीदवार इसी सामग्री का उपयोग करता है, तो आयोग यह मानता है कि उम्मीदवार ने कोई खर्च नहीं किया, जबकि इस सामग्री पर हुआ खर्च वास्तव में चुनाव खर्च का ही हिस्सा होता है। वहीं, श्री एस.एस. उप्पल ने कहा कि सभी दलों के स्टार प्रचारकों के वाहनों के लिए एक ही अनुज्ञा पत्र जारी किया जाना चाहिए, जिसका उपयोग वह सभी विधानसभा क्षेत्रों में कर सके। श्री उप्पल के इस सुझाव का समर्थन सभी राजनीतिक दलों ने किया। श्री उप्पल एवं श्री लोढ़ा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया कि प्रदेश में शांति का माहौल है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति या संगठन धर्म, जाति आधारित उत्तेजना का वातावरण पैदा कर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश करे, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।