इंदौर। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा, महामंत्री श्री मुकेशसिंह राजावत, श्री गणेश गोयल ने बताया कि आज भाजपा कार्यालय पर नगर पदाधिकारियों एवं सभी 18 मंडल के अध्यक्ष/महामंत्री की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। आपने बताया कि बैठक में संगठन द्वारा तय किए गये पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा महाजनसंपर्क अभियान जो कि सभी वार्डो में व मंडलांं में वर्तमान में चल रहा है, उसकी विस्तृत चर्चा की गई। भाजपा कार्यकर्ता अपने विधायकों, मंडल अध्यक्षों व पार्षदों के साथ प्रत्येक वार्ड में बूथ तक जाकर बूथ पर निवास करने वाले परिवारों से संपर्क कर सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को हो रहे लाभ को बता रहे है।
उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा ने आग्रह किया कि महाजनसंपर्क अभियान में कोई भी बूथ छूटे नहीं इसकी हम सभी को चिंता करना है। साथ ही सरकार के द्वारा कराये गये, विकास कार्यो की संपूर्ण जानकारी भी आम जनता को देना है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के प्रत्येक शहर व गांव में जो भी विकास कार्य कराये गये है, इस तरह अभी तक किसी भी सरकार के द्वारा कभी भी नहीं कराये गये। इसलिये हम सभी को विकास को ध्यान में रखकर जनता से भारतीय जनता पार्टी के लिये समर्थन मांगना है। बैठक में प्रमुख रूप से श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री मुकेशसिंह राजावत, श्री कमल वाघेला, श्री सुमित मिश्रा, श्री हरप्रीतसिंह बक्षी, श्री जयंत भीसे, श्री जयदीप जैन, श्री नानूराम कुमावत, श्री सोनू राठोर, श्री संदीप दुबे, श्री मुकेश मंगल, श्री कमल वर्मा, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती सविता अखण्ड, श्रीमती शैलजा मिश्रा, श्रीमती गायत्री गोगडे, श्रीमती सविता पटेल, श्री राजेश शर्मा, श्री रमाकांत गुप्ता, श्री सुजानसिंह शेखावत, श्री अवधेश शुक्ला, श्री हरिहर पाण्डे, श्री सचिन मौर्य, श्री महेश कुकरेजा, श्री प्रीतमसिंह लूथरा, श्री सुनील वर्मा, श्री दिनेश सोनगरा, श्री मंदीपसिंह बाजवा, श्री विक्रम राठौर सहित सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे।