प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना दिवस के अवसर पर वायुसेना के वीर जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वायुसेना दिवस के अवसर पर वायुसेना के वीर जवानों और उनके परिजनों को देशवासियों का सलाम। वायुसेना के जवान हमारे आसमान को सुरक्षित रखने और आपदाओं के समय मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। हमें अपनी वायुसेना पर गर्व है।