भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा दुर्गादास मंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न


ग्वालियर । भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा दुर्गादास मंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन आज हजीरा स्थित कुशवाह मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया उपस्थित थे।
सम्मेलन की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के लिए जागता है। कांग्रेस 12 महीनें तैयारी नहीं करती, हमारा कार्यकर्ता हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहता है। कोई आपसे पूंछे कि भाजपा का मुख्यमंत्री कौन होगा तो गर्व से सीना चौडा करके कहें शिवराज सिंह चौहान, हमारा तो एक ही सेनापति है पर कांग्रेस में तो सभी दूल्हा हैं।उन्होंने कहा कि पौने पांच साल में हमारी विधानसभा में 1100 करोड की सौगात दी।
इस अवसर पर जिलामंत्री राकेश खरासिया, मंडल अध्यक्ष दारासिंह सेंगर, वरिष्ठ पार्षद ओमप्रकाश शेखावत, पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलराम बघेल, विधानसभा के चुनाव प्रभारी रविंद्र सिंह राजपूत, मानसिंह राजपूत, मंडल महामंत्री बृजमोहन शर्मा, मनीष कुशवाह, नरेंद्र सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।