जनजाति सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस की समाज तोड़ने वाली नीतियों के प्रति चेताया
झाबुआ। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार का बीते 15 सालों का कार्यकाल आजादी के बाद मध्यप्रदेश का सबसे अच्छा समय रहा है। देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही आदिवासियों के विकास के लिए ठोस प्रयास किए। आने वाले समय में विकास के लिए जो काम किए जा रहे हैं, उनके पूरे होने पर इंदौर और झाबुआ के बीच फर्क ही नहीं रहेगा। यह बात शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के झाबुआ में आयोजित जनजाति सम्मेलन में कही। स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित इस सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने भी संबोधित किया। भविष्य का सन्देश, समृद्ध मध्यप्रदेश के लक्ष्य के साथ आयोजित विशाल जनजाति सम्मेलन में झाबुआ, आलीराजपुर, धार और बड़वानी जिलों के 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।
विकास कार्यों से सुधरा आदिवासियों का जीवन स्तर
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनजातीय समाज के हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में विकास साफ नजर आता हैं। इस बात से ही स्थिति स्पष्ट होती हैं कि 55 सालों तक यहाँ राज करने वाली कांग्रेस सरकारें आदिवासी समाज के लिए मात्र 818 करोड़ रुपए की ही व्यवस्था कर पाई, जबकि श्री शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने अपने कार्यकाल में दो गुना, तीन गुना नहीं बल्कि 30 गुना से भी अधिक 25,818 करोड़ रुपये की खर्च किया। यही कारण हैं कि आज गाँव-गाँव में रहने वाले आदिवासी बन्धु मोटर सायकिल और मोबाइल जैसी अन्य सुविधाओं से अपना जीवन सुविधाजनक बना सके हैं। विकास के ऐसे कार्य ऐसे किए जा रहे है कि इंदौर और झाबुआ में फर्क नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें गाँव, गरीब, किसान सहित संपूर्ण समाज के विकास के लिए संकल्पित हैं। भाजपा की सरकार बनाने में आदिवासी समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रही हैं। हम एकबार फिर आप सभी के सहयोग के विश्वास के साथ चैथी बार मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए मैदान में उतरे हैं।
जाति, धर्म, अलगाव की बातों से बरगलाएंगे कांग्रेसी
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह ने कहा कि 55 सालों तक राज करने वाली कांग्रेस सरकारों ने आदिवासी समाज की कभी परवाह नहीं की। वो एक बार फिर जाति, धर्म और अलगाव की बातें लेकर आपके बीच आने वाले हैं। देश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार ने आदिवासी समाज के लिए ठोस कार्य किया है। श्रद्धेय अटल जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने ही आदिवासी समाज के समुचित उत्थान के लिए आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाकर विकास के कार्य आरम्भ किए। श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार को बनाने में भी देशभर के आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं और आते साल एकबार फिर आप सबके पूरे सहयोग से श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। श्री शाह ने कहा यह मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ही है, जिसने 2 लाख 18 हजार किसानों को पट्टे उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा इस देश का इतिहास गवाह हैं जब-जब देश पर संकट आया है, आदिवासी समाज ने कंधे से कंधा मिलाकर अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की हैं। भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, टांट्या मामा और महाराणा प्रताप की सेना में शामिल देशभक्त आदिवासी सैनिकों सहित समाज बंधुओं ने देश के लिए कुर्बानियाँ दी हैं।
भाजपा सरकार ने इतना किया है, कांग्रेस जवाब नहीं दे पाएगी
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि गाँव, गरीब किसान और आदिवासियों के लिए तमाम तरह की विकास योजनाएं मध्यप्रदेश और देश मे संचालित की जा रही हैं। यहाँ मध्यप्रदेश में अनेकों एकलव्य स्कूल चलाए जा रहे हैं, तो वहीं विदेश जाकर अध्ययन करने के लिए आदिवासी समाज के बच्चों को अनुदान उपलब्ध करवाया गया हैं। किसान वर्ग के लिए अन्नपूर्णा और सुजल योजना के माध्यम से सुविधाएं दी जा रही हैं। आदिवासी समाज के विद्यार्थियों की छात्रवृतियों में तीन गुना बढ़ोतरी की गई हैं। महुआ अब आय का स्त्रोत बन गया है। भाजपा की सरकार 30 रुपए प्रतिकिलो की दर से खरीदकर उन्हें आर्थिक सम्बल प्रदान कर रही हैं। औने-पौने दामों में बिकने वाली ईमली के पेस्ट से कमाई की व्यवस्था भाजपा सरकार ने की हैं। गेँहू और धान की कीमत भी1400 रुपए से अधिक करने का निर्णय लिया है। आदिवासी समाज के विकास के इतने अधिक कार्य किए गए है कि कांग्रेस जवाब नहीं दे पाएगी। भाजपा की सरकार अब तक 38 हजार 400 लोगों को आवास की सुविधा दे चुकी हैं।
भाजपा सरकार ने समझी आम आदमी की चिंता
श्री अमित जी शाह ने कहा पहले किसी परिवार में कोई बीमार हो जाता था, तो खर्च की चिंता होती थी। कैसे इलाज किया जाएगा, क्या होगा ? आम आदमी की इस चिंता को भाजपा की सरकारों ने समझा और अब व्यवस्था की गई हैं कि ऐसे बीमार परिजन के इलाज के लिए आपको देश के किसी भी कोने में जाना हो तो जाइये, पाँच लाख तक का खर्चा प्रदेश और देश की भाजपा सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि देश के 115 पिछड़े जिलों के विकास का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं वहीं वनबंधु कल्याण योजना के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्र में रहने वालों को भी लाभान्वित करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री खनिज संपदा कल्याण योजना के माध्यम से खनिज सम्पदा बहुल क्षेत्रों में विकास कार्यो का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं।
आदिवासी नायकों ने देश, समाज के लिए बलिदान दिया
जनजाति सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, टांट्या मामा सहित देश के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर आदिवासी नायकों को याद किया। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया था। पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार के विकास कार्यों की वजह से यहाँ के हालात बदले हैं। अब पानी, बिजली और सड़क की सुविधा गाँव-गाँव तक पहुँची हैं। उन्होंने कहा जल्द ही आदिवासी अधिकार सभा द्वारा गाँवो के छोटे मोटे झगड़ों को वहीं गाँव में ही निपटाने की व्यवस्था की जाएगी। ऐसी ग्राम पंचायतें जहाँ खनिज उपलब्ध होता हैं, उनकी खरीदी की व्यवस्था ग्राम सभा के जरिए करने के प्रबंध किए जाएंगे।
दीप प्रज्जवलन से हुआ सम्मेलन का शुभारंभ
जनजाति सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी का धार, आलीराजपुर, बड़वानी और झाबुआ जिले के समस्त आदिवासीजनों की ओर से स्वागत किया। क्षेत्र के भाजपाजनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का स्वागत किया। सम्मेलन की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री नन्दकुमारसिंह चैहान, सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर व विधायक श्रीमती नीना वर्मा, सांसद श्री सुभाष पटेल, कैबिनेट मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, श्री विजय शाह, जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, श्री शांतिलाल बिलवाल, श्री नागरसिंह चैहान, श्री कलसिंह भाबर, श्री माधौसिंह डाबर, श्रीमती रंजना बघेल, श्री कालूसिंह ठाकुर, श्री वेलसिंह भूरिया, श्री दीवानसिंह पटेल, श्रीमती मंजू, सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिला प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, श्री मुकामसिंह किराड़े, पूर्व सांसद श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री भंवरसिंह शेखावत, लघु उद्योग निगम अध्यक्ष श्री बाबूसिंह रघुवंशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दौलत भावसार सहित अन्य नेता उपस्थित थे।