शहडोल । भाजपा प्रदेश के निर्देशानुसार संभागीय मुख्यालय शहडोल के गांधी चौक में आज सायं 7:00 बजे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय विनोद गोंटिया जी के नेतृत्व एवं संभागीय संगठन मंत्री माननीय जीतेन्द् लटोरिया जी के मार्ग दर्शन तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माननीय गिरीश द्विवेदी की विशेष उपस्थित में गांधी चौक से सब्जी मंडी होते हुए गंज से रिफ्यूजी कॉलोनी तक महाजनसंपर्क अभियान किया गया ।इसके पूर्व नगर मंडल प्रभारी प्रकाश जगवानी नगर अध्यक्ष सुदीप शुक्ला के नेतृत्व में गांधी चौक से पुराने गांधी चौक होते हुए मातृभूमि सेवा समिति चौक तक महाजनसंपर्क पत्रक बांट कर किया गया । जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुपम अनुराग अवस्थी वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी राजेंद्र भारती नपाअध्यक्ष सत्यभामा गुप्ता मनीषा सिंह गिरिधर सिंह संभागीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट योगेन्द्र चतुर्वेदी अजय सिंह बघेल शीतल पोद्दार पार्षद संतोष लोहानी संचिता सरवटे विनोद महाजन मालती सोनी निर्मला गुप्ता राहुल द्विवेदी शान्उल्ला खान सहित सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । संभाग भर में महाजनसंपर्क अभियान अलग-अलग स्थानों में किया गया ।
- rajendra tripathi ki khabhar