इंदौर। शनिवार को दशहरा मैदान पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने उद्बोधन में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे 4 साल का हिसाब पूछते है, हम जनता के सेवक है जनता को जवाब देंगे, लेकिन आप तो इस देश को अपनी 4 पीढ़ियों का हिसाब दो। उन्होंने कहा कि 15 करोड से ज्यादा युवाओं को लोन देने का काम मोदी सरकार ने किया है।
हमने सेना के जवानों को 1 रेंक 1 पेंशन देने का काम किया।
श्री अमित शाह ने कमलनाथ को चेलेंज करते हुए कहा कि विकास पर यो मेरे युवा मोर्चा का कार्यकर्ता ही बहस कर लेगा। श्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने की घोषणा की है लेकिन देश के किसानों की मांग पर कांग्रेस ने 70 साल में भी कुछ नही किया। क्योंकि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है।
राहुल पर फिर कटाक्ष करते हुए श्री अमित शाह बोले कि उनकी आंख पर इटालियन चश्मा है, वे क्या समझेंगे शहीद का मोल।
घुसपैठियों के लिए राहुल, ममता आदि सब ऐसे कर रहे जैसे सबकी नानी मर गई हो।