उज्जैन मैं अमित शाह के पहुंचने के पहले राइफल सहित दो गिरफ्तार

उज्जैन।पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्त्वों एवम मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों से लेकर गुंडे बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रखा है । गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाम 5:00 बजे उज्जैन भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए आ रहे हैं इससे ठीक 5 घंटे पहले महाकाल पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को हिरासत में लिया है इनके पास राइफल थी,पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। इसी के अंतर्गत एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने शनिवार को मोहनपुरा रेलवे ट्रैक की ओर से आते हुए दो युवकों को धरमबड़ला के पास से हिरासत में लिया।जिनके पास दो राइफल बरामद हुई। पकड़े गए दो युवकों में से एक नाबालिग है।
आरोपियों से जब महाकाल थाना पुलिस ने पूछताछ की उन्होंने बताया कि रामप्रसाद भार्गव मार्ग निवासी बंदूक विक्रेता अनिस सन्दलवाला पिता अब्दुल हुसैन बोहरा के निवास पर कुछ समय पूर्व रेकी की थी और कबूतर छत पर आने की बात कहते हुए पूरे घर का मुआयना कर लिया था। कुछ समय बाद जाकर अनिस संदलवाला के यहां से नकबजनी करते हुए 2 राइफल चोरी कर ली थी । दोनों आरोपियों ने भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के एक मकान पर 80 हजार के काजू बदाम भी चुरा लिए थे।तब आरोपियो ने हेडकांस्टेबल के पुत्र के घर चलने वाली किराने की दूकान को निशाना बनाया था।