स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 में हरदा जिला प्रदेश में अव्वल

भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा देश में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 में देश की रैंकिंग में हरदा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। सर्वेक्षण में 100 में से 92.41 अंक प्राप्त कर हरदा जिला राष्ट्रीय स्तर पर 40वें नम्बर पर रहा। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश एवं जिलों की रैंकिंग का यह पहला सर्वे था। रैंकिंग के लिए तीन मानक निर्धारित किये गये थे। सर्विस लेवल प्रोग्रेस के तहत भारत सरकार के एमआईएस में दर्ज जिले की स्थिति को 35 प्रतिशत वरियता दी गई थी, जिसमें हरदा जिले को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। जनता से फीडबैक के तहत 35 प्रतिशत अंक में से जिले को 27.70 अंक प्राप्त हुए। प्रत्यक्ष अवलोकन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये जिले में भारत सरकार द्वारा भेजे गये दल ने सात ग्रामों का सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण में जिले को 30 में से 29.71 अंक प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 100 में से 92.41 अंक हरदा जिले को प्राप्त हुए।