मप्र में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम


भोपाल। पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों से परेशान जनता को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद अब भाजपा शासित राज्यों ने वैट घटाने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल सस्ता हुआ है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश यूपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और त्रिपुरा जैसे बीजेपी शासित प्रदेशों की सरकार ने अतिरिक्त 2.50 रुपये प्रति लीटर टैक्स कटौती की है, इस कदम के बाद इन राज्यों में पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।