अभियान के दौरान प्रत्येक बूथ के प्रत्येक घर तक पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता, देंगे योजनाओं की जानकारी
खरगोन। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलालजी 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे इंदौर के दशहरा मैदान पर पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। इसी के साथ पार्टी का चुनाव अभियान भी शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में खरगोन जिले से पार्टी पदाधिकारी, नगर व ग्राम केंद्र के पालक-संयोजक भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने बताया 6 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह व संगठन महामंत्री रामलालजी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, ग्राम व नगर केंद्र के पालक-संयोजक, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा सहप्रभारी, विधानसभा पालक, प्रदेश से मंडल प्रभारी भाग लेंगे। श्री शाह बूथ स्तर पर 6 से 8 अक्टूबर तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। महा जनसंपर्क अभियान में पार्टी का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक बूथ के प्रत्येक घर तक पहुंचने का होगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया श्री शाह से मिलने वाले मार्गदर्शन को लेकर अपेक्षित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में उत्साह है। साथ ही जिले के सभी 18 मंडलों में नगर व केंद्र के पालक-संयोजकों द्वारा बूथ समितियों की बैठकें लेकर पन्ना प्रभारी बनाए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष श्री चौहान, जिला महामंत्री राजेंद्र राठौर, महेंद्र यादव, नंदा ब्राह्मणे ने अपेक्षित पदाधिकारियों से 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे दशहरा मैदान इंदौर पहुंचने का आह्वान किया है।
मप्र की आवाज, फिर भाजपा-फिर शिवराज – परसराम चौहान
भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने बताया महा जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर प्रदेश व केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियां बताएंगे। इनमें प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबंल), मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना, मप्र लोक सेवा गारंटी योजना सुशासन, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण -10 प्रतिशत अदायगी, सबके लिए आवास (शहर, ग्रामीण, भूखंड की गारंटी), मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, निःशुल्क औषधि वितरण योजना तथा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना (एपीवाई), मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्किल डेवलपमेंट योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) व उनसे अब तक लाभान्वित हुए हितग्राहियों की जानकारी देंगे। श्री चौहान ने बताया प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क को लेकर उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। प्रदेश में नहरों से सिंचित रकबा 7.50 लाख से बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर हो गया है। इसी प्रकार प्रदेश में छोटी-बड़ी 1.50 लाख किमी सड़कों का निर्माण, सड़कों का विस्तार व उन्नयन किया गया। प्रदेश में बस्तियों एवं खेतों के लिए भरपूर बिजली, सौभाग्य योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। समूचे मप्र की एक ही आवाज, फिर भाजपा-फिर शिवराज है।