दूरंतो ट्रेन का स्टापेज मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष ने दी जबलपुर वासियों को बधाई
जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह ने जबलपुर में इलाहाबाद-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज शुरू होने पर शहर के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नई ट्रेन मिलने से शहर के लोगों को मुंबई और अन्य शहरों में आने-जाने के लिए नई सुविधा मिल गई है। रेलवे ने इलाहाबाद-मुंबई-इलाहाबाद दूरंतो एक्सप्रेस के जबलपुर स्टेशन पर कॉमर्शियल स्टापेज को स्वीकृति दे दी है। बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह ने इस सुविधा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने शहर के लोगों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि आज शहर के लोगों के लिए प्रसन्नता का दिन है। इस ट्रेन के स्टापेज की मांग नागरिकों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। नागरिकों की इस मांग के बारे में मैंने भी माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से आग्रह किया था। लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए रेल मंत्री जी ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने ट्रेन का स्टापेज स्वीकृत करने के लिए रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को साधुवाद दिया। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा भी बुधवार से शुरू कर दी गई है।
इन सुविधाओं का भी किया लोकार्पण, भूमिपूजन
प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने गढ़ा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में गढ़ा, बरगी और सुकरीमंगोला रेलवे स्टेशनों पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना का शेष भाग शीघ्र ही पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इन स्टेशनों पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ेगा तथा यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी। श्री राकेश सिंह ने इटारसी-जबलपुर-कटनी इलेक्ट्रिफिकेशन परियोजना का लोकार्पण, खजरी-खिरिया बायपास जबलपुर पुरैना मार्ग का भूमिपूजन, पीएमजीएसवाय योजनान्तर्गत एनएच-7 से मनयारीकलां एनएच कुशनेर से एनएच बरखेडा सड़क निर्माण का शिलान्यास, कुम्ही सतधारा में पीएमजीएसवाय योजनान्तर्गत सीहोरा सिलोडी रोड से सतधारा, खितौला पान उमरिया से पडरियाकलां एवे खितौला पान उमरिया से केवलारी पुल का निर्माण, सिहोरा-गोहरा-खडरा मार्ग का भूमिपूजन, पीएमजीएसवाय योजनान्तर्गत एनएच-7 से कटरा खमरिया एवं एनएच-7 व्हाया घुटना रोड का भूमिपूजन तथा पौड़ी में बनखेडी-मुरैठ-लमकना-पौड़ी मार्ग का भूमिपूजन भी किया।