स्वच्छता हमारी संस्कृति से जुड़ा विषय है :- राकेश सिंह


महात्मा गांधी की 150 वीं जयंतीवर्ष पर भाजपा ने किया स्वच्छता अभियान

जबलपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंतीवर्ष के अवसर पर 2 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा सभी बूथों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में भाजपा के युवा मोर्चा द्वारा बड़ी खेरमाई मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री राकेश सिंह के साथ जनप्रतिनिधियों ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता ऐसा विषय है जो हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है क्योकि वह हमारे पूर्वजों का भी मानना था कि माँ लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहाँ स्वच्छता होती है और हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर हम न केवल स्वयं बल्कि समाज और देश की उन्नति में भी सहायक बन सकते हैं। श्री सिह ने कहा कि विश्व के जितने भी विकसित देश हैं उन्होने विकास और आधुनिकता के जो मानक तय किये हैं उनमें स्वच्छता का महत्वपूर्ण स्थान है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आजादी के 70 सालों तक हमारे देश में स्वच्छता पर कोई बात नहीं हुई और लगातार हम स्वच्छता में पीछे रहे किंतु अब परिवर्तन का दौर है और महात्मा गांधी के बाद हमारे प्रधानमंत्री ने पहली बार स्वच्छता के लिये 2014 में लाल किले की प्राचीर से बात की जिसका परिणाम हुआ कि जहां 70 वर्षों में स्वच्छता का कवरेज मात्र 39 प्रतिशत था वहीं विगत 3 सालों में 73 प्रतिशत देश का स्वच्छता कवरेज हो गया है यह सकारात्मक परिवर्तन लोगों में जागरूकता आने के बाद हुआ है। हम केवल सरकारों के भरोसे स्वच्छता को नहीं छोड़ सकते इसके लिये सरकार के साथ साथ हमें स्वयं भी जिम्मेदारी लेनी होगी ताकि आने वाले समय में हम अपनी पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण दे सकें।
भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जी.एस.ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया था इसी तारतम्य में महात्मागांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई कर जनजागरण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक अंचल सोनकर, अशोक रोहाणी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, मविप्रा अध्यक्ष प्रभात साहू, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटैल, संदीप जैन, राजेश मिश्रा, पंकज दुबे, जय सचदेवा, रजनीश यादव, श्रीराम शुक्ला, कमलेश अग्रवाल, काके आनंद, जयकांत उपाध्याय, श्रीकांत साहू, महेन्द्र जांगड़े, संतोष जायसवाल, शशिकांत सोनी, प्रमोद चौहटैल, राजभटनागर, लिविश पटैल, संतोष रैकवार, टीटू सोनकर, श्रीकांत वर्मा कुक्की, चंद्रशेखर पटैल, रौनक अग्रवाल, अभिषेक पॉल, आयुष चौबे, रवि शर्मा, अनिकेत रावत, प्रतीक पांडे, शशांक जैन, आकाश गुप्ता, सपन यादव, अनिकेत चौरसिया, प्रतीक यादव, गोल्डी पटैल, जितेन्द्र मलिक, निक्की रजक, सोनू श्रीवास्तव, सानू दुबे, मयंक मिश्रा, शरद पटैल, राहुल पटैल, भूपेन्द्र यादव, रिक्की यादव, अंकित कोष्टा, समीर साहू, आशु रजक, जय चौहान, अनुपम जुझार, किशन लालवानी, सुमित सिंह, शुभम अरिहंत के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती इंद्रा नायर से भेंट कर सौंपा पार्टी साहित्य :– संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती इंद्रा नायर के निवास पहुंचे जहां श्री सिंह ने श्रीमती नायर एवं उनके परिवारजनों से भेंट करते हुए चर्चा की एवं केंद्र सरकार की योजनाओं और पार्टी का साहित्य भेंट किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जी.एस.ठाकुर उपस्थित थे।