भोपाल : मंत्रि-परिषद द्वारा दतिया शहर को नगर तहसील बनाने के निर्णय का दतियावासियों ने स्वागत किया। इस निर्णय के लिये दतिया के नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का आभार व्यक्त किया। नागरिकों का कहना है कि अब वृहत्तर और विकसित दतिया देखने को मिलेगा। दतिया में शेष पुनर्गठित तहसील दतिया (ग्रामीण) होगी। इस निर्णय के फलस्वरूप दतिया नगर का क्षेत्रफल बढ़ जाएगा और यहाँ नगरीय क्षेत्र के विस्तार से नगर निगम के लिए मान्य मापदण्ड लागू होंगे। आगामी एक जनवरी 2019 से नव-सृजित तहसील अस्तित्व में आयेगी। उल्लेखनीय है कि गत दस वर्ष में दतिया का निरंतर विकास हुआ है। नवीन मेडिकल कॉलेज, नवीन कलक्ट्रेट भवन, पत्रकारिता विश्वद्यालय परिसर, हवाई पट्टी, रेल्वे ओवरब्रिज और अन्य अनेक उपलब्धियों से दतिया का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है।