महात्मा गाँधी वैश्विक शांतिदूत, श्री शास्त्री थे सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर पुराने विधानसभा भवन प्रांगण में गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने एमवीएम चौराहे पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। श्री चौहान ने महात्मा गाँधी को विश्व शांति का दूत बताते हुए कहा कि उन्होंने सत्य, अहिंसा और सद्भावना की शिक्षा दी, जो आज और ज्यादा प्रासंगिक हो गई है। गाँधी जी ने सिखाया कि घृणा को प्रेम से और हिंसा को अहिंसा से जीता जा सकता है। उन्होंने स्वच्छता के प्रति पूरे समाज को आगाह किया। श्री चौहान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत स्वच्छाग्रही हो गया है। इससे गाँधी जी के विचार को मूर्त रूप मिला है।

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि वे सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने देश को जय जवान-जय किसान का नारा दिया, जिसे आज पूरा भारत दोहरा रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।