भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 2 एवं 4 अक्टूबर को सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 2 अक्टूबर को प्रातः 11.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा नांदनेर पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.40 बजे नांदनेर से जोनतला होते हुए बक्तरा पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। 2 बजे बक्तरा से गादर पहुंचकर रथसभा, 2.30 बजे गादर से खोहा में रथसभा, 3.15 बजे खोहा से डोबी पहुंचकर रथसभा, 4.15 बजे डोबी से नीमटोन होते हुए डुंगरिया में रथसभा, 5 बजे डुंगरिया से शाहगंज पहुंचकर मंचसभा, 7 बजे शाहगंज से बुधनी पहुंचकर मंचसभा, 9 बजे बुधनी से बायां पहुंचकर रथसभा, 10 बजे बायां से सलकनपुर पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सलकनपुर में करेंगे। 4 अक्टूबर को श्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 11 बजे रेहटी पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.45 बजे रेहटी से सतराना होते हुए चकल्दी पहुंचकर मंचसभा, 2.45 बजे चकल्दी से लाडकुई में मंचसभा, 4.30 बजे लाडकुई से छिदगांव होते हुए नसरूल्लागंज पहुंचकर मंचसभा, 6 बजे नसरूल्लागंज से गिल्लौर पहुंचकर रथसभा, 7 बजे गिल्लौर से गोपालपुर पहुंचकर विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। इसके बाद आप गोपालपुर से भोपाल रवाना होंगे।