मोदी का दावा- भारत जल्द ही ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा 


प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ जिले के अंजार में एलएनजी टर्मिनल समेत कई योजनाओं का किया उद्घाटनउन्होंने राजकोट में महात्मा गांधी म्यूजियम का उद्घाटन कियामोदी ने कहा- गुजरात का सौभाग्य, बापू इस जमीन के करीबी रहे..

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात दौरे पह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कच्छ जिले के अंजार में एलएनजी टर्मिनल समेत कई योजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि ऊर्जा की कमी किसी भी देश को गरीबी से नहीं निकाल सकती। साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारत जल्द ही ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
 

गरीबी से मुक्ति के लिए ऊर्जा जरूरी….

मोदी ने कहा-  गुजरात, भारत के एलएनजी केंद्र के रूप में उभर रहा है। देश को अगर गरीबी से मुक्ति चाहिए तो ऊर्जा अनिवार्य होती है। देश के विकास में, किसानों का भाग्य बदलने में यही ऊर्जा काम आएगी। यह रोजगार का भी माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा- आज हर कोई देख सकता है कि 20 साल में कच्छ कैसे बदला है। 2001 के बाद पैदा हुए लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि कच्छ में क्या हालात थे? पानी की गंभीर समस्या थी। बहुत कम लोग इधर आते थे। लेकिन आज पूरी दुनिया यहां आ रही है।
 
बापू के जन्म के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई- मोदी

इससे पहले मोदी ने राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी से सीखने के लिए बहुत कुछ है। गुजरात का ये सौभाग्य रहा कि बापू इस जमीन के करीबी रहे। 2 अक्टूबर 1869 को सिर्फ एक व्यक्ति का जन्म ही नहीं हुआ, बल्कि एक युग की शुरुआत हुई।” 

मोदी ने कहा- बापू ने हमेशा कहा कि कतार में सबसे गरीब व्यक्ति के बारे में सोचें और वंचित लोगों की सेवा करें। इससे प्रेरित हमारी सरकार गरीबों की सेवा कर रही है। हम उनके जीवन को बदलना चाहते हैं। हम गरीबों के लिए घर बनाना चाहते हैं।