मेरा बूथ, सबसे मजबूत के लक्ष्य को लेकर काम करें कार्यकर्ता – नरेन्द्र सिंह तोमर


ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

ग्वालियर। हम सब चुनाव की बेला में हैं। प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने, इसके लिए कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य मेरा बूथ, सबसे मजबूत होना चाहिए। इस लक्ष्य को लेकर सभी एकजुट हों और आने वाले चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को धूल चटाने का कार्य करें। उक्त उद्गाार केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज मेला रोड स्थित संस्कृति गार्डन में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी रोज कोई न कोई झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। राहुल झूठ बोलकर जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करते रहते हैं। आज हम सभी जानते हैं कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश की क्या स्थिति थी। दिग्विजय सिंह के शासन काल में सड़कें, बिजली और पानी जैसी समस्याओं को लेकर जनता काफी परेशान थी, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में सड़क, बिजली और पानी की स्थितियों में बहुत बेहतर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2003 में हमें बीमारू राज्य दिया था, लेकिन आज यह राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। इतना ही नहीं आने वाले कल में यह राज्य समृद्ध प्रदेश होगा। एक ऐसा प्रदेश जिसमें हर हाथ को रोजगार होगा, हर खेत में पानी मिलेगा और समस्याएं भी नहीं होंगी।
श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता पिछले साढ़े चार साल जनता से दूर रहे, अब चुनाव नजदीक आते ही उन्हें जनता की याद आ रही है। जबकि हमारी पार्टी पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर जनता के बीच जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सब एक बार फिर एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ इस बार होने वाले चुनाव में जुट जाएं और कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर धूल चटाने का कार्य करें।
कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि लगभग 05 वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के समय मुझे 20 दिन पहले ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया तो मुझे कुछ देर तो समझ में नहीं आया कि मैं क्या करूं किन्तु जब मैंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन और कार्यकर्ताओं के बारे में सोचा तो मन ने कहा मायासिंह तुम प्रत्याशी जरूर हो पर प्रत्याशी को जिताने वाला तो हमारा कार्यकर्ता होता है वह संगठन में अलग-अलग अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं तब मुझमें आत्मविश्वास पैदा हुआ और मैं चुनाव समर में कूद गई। मेरा शुरू से यही रहा है कि पार्टी जब-जब आदेश देती रही मैंने उस दायित्व को सहर्षता से स्वीकार किया। मैं आप सब के प्रति हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करती हूँ कि आप सब मुझे भरपूर स्नेह, सम्मान और सहयोग प्रदान करते हैं। हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मान. श्री नरेन्द्र सिंह जी ने आज देश व प्रदेश की राजनीति में जिस प्रकार अपनी संगठन की क्षमता एवं विकास की छाप छोड़ी है। उससे हम सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। उनकी मेहनत करने की क्षमता सबके लिए प्रेरणा है। आज देश के प्रधानमंत्री जी ने संपूर्ण विश्व में देश की एक दमदार छवि बनाई है। इससे पहले आज तक कभी देश को वह सम्मान नहीं मिला जो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने भारत को विश्व में सिरमौर बनने का अवसर दिलाया। मैं एक बार पुनरू आपके प्यार और आशीर्वाद के साथ मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि हम पूरे मनोयोग से मुख्यमंत्री जी के विकास की गति को थमने नहीं देंगे। विकास की निरंतरता को बनायें रखेंगे। मेरा आप सभी से आग्रह है कि हम फिर पूरी ताकत से भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिये संकल्प लें, हर बूथ पर हम परिवारों से जीवंत संपर्क रखें हमारा बूथ सबसे मजबूत और पूरे मनोयोग से बूथ पर विजय हासिल करें। एक बार पुनः आप सभी को हृदय से धन्यवाद और आभार।
हम सब इतिहास बनाने की दहलीज पर खड़े हैं और किस्मत ये मौका लेकर हमारे दरवाजे पर खड़ी है। हमें पूरा भरोसा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ प्रदेश में कामयाबी की एक नई कहानी लिखने वाले हैं। बन्धुओं ये जीत कोई हमारी सामान्य जीत नहीं होगी। ये जीत 2018 की जीत के साथ 2019 की जीत की बुनियाद भी रखेगी। 2003 में जब हमारी सरकार बनी तो हमारी सरकार के सामने प्रदेश में बहुत सी चुनौतियां थी। पिछली सरकार की तरह मुख्यमंत्री शिवराज जी ने समस्याओं को टाला नहीं उनका सामना किया। उन्हें हल किया और आगे बढ़े।
बन्धुओं हमारे पास जीतने की हर वजह मौजूद है। हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का बेहतरीन नेतृत्व व कृतित्व है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का अथक परिश्रम के कारण कमल लगातार कमाल कर रहा है। प्रदेश में राकेश जी, नरेन्द्र जी, शिवराज जी की जीतोड़ मेहनत, बेहतरीन काम प्रदेश व आमजन के हित के। एक बार पुनः आप सभी को हृदय से धन्यवाद और आभार।
विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में पिछले 15 साल में प्रदेश में विकास की गंगा बही है। हमारे मुख्यमंत्री ने गरीबों का दर्द समझा है और उनके लिए पिटारा खोल दिया है। विकास के दम पर हम पुनरू 2018 में प्रदेश एवं 2019 में केंद्र में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कांगे्रस के समय दलाली से गैस सिलेंडर मिलते थे। आज हमारे प्रधानमंत्री ने 5 करोड़ निरूशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए हैं। इंदिरा आवास 50 फीसदी दलाली से दिए जाते थे, जिनमें कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास का पूरा पैसे हितग्राही को मिल रहा है।
संभागीय सह प्रभारी राजेश सोलंकी जी ने संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है आगामी विधानसभा में चुनाव में युद्ध मतदान केंद्र पर होगा संगठन का भी आग्रह है मेरा मतदान केंद्र सबसे मजबूत होना चाहिए हम अपने मतदान केंद्र पर सरकार की योजनाओं को बता कर एवं प्रत्येक मतदाता से आदमी संबंध बनाकर आधे से ज्यादा मतदान मत हासिल करना है अगर जो हुआ तो हम अपना मतदान केंद्र जीतेंगे भूत जीता था चुनाव जीता श्री सोलंकी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि पन्ना प्रमुख की भूमिका निभाते हुए अपने पन्ने के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में करना है उन्हें ने कहा विधानसभा सेमीफाइनल है और लोकसभा 2019 का फाइनल होगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम दोनों जीत कर देश को विकास की ओर ले जायेंगे
पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर कृष्ण मुरारी मोघे, संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, महापौर विवेक शेजवलकर, संभागीय सह प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा, जीडीए अध्यक्ष अभय चैधरी, बालेंदु शुक्ला, जयप्रकाश राजोरिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

– पवन सेन