विरोधियों को तथ्यों और तर्कों से करारा जवाब दे: राकेश सिंह


भाजपा प्रलेखन एवं गं्रथालय विभाग की कार्यशाला संपन्न

भोपाल। हमारे वेद और पुराण दुनिया के सबसे पुराने ग्रंथ है। इन्होंने समाज में जनजागरण का काम किया है। हम जिस विचारधारा के लिए काम करते है उससे जुड़े अतीत की घटनाओं और चित्रों को सहेजने का काम हमें करना है ताकि आने वाली युवा पीढ़ी जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी की गौरवशाली यात्रा को पहचान सके। चुनावी मैदान में विरोधियों से लड़ने के लिए हमारे पास तथ्यों, तर्कों और संदर्भों के तीर होना आवश्यक है, ताकि हम विपक्षियों को करारा जवाब दे सकें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने रविवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर कार्यशाला में कही। भाजपा प्रलेखन एवं ग्रंथालय विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला को पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर ने ‘‘मीडिया और हमारी चुनावी तैयारियां‘‘, चुनाव प्रबंध के आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी श्री शैलेन्द्र शर्मा ने ‘‘चुनाव प्रबंधन‘‘ एवं आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक श्री शिवराज डाबी ने भी ‘‘सोशल मीडिया‘‘ विषय पर संबोधित करते हुए चुनावी दृष्टि से होने वाली तैयारियों एवं कार्यो के बारे चर्चा की। विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अनिल सप्रे ने स्वागत भाषण दिया।
श्री राकेश सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में दस्तावेजों का प्रस्तुतिकरण डिजिटल होगा तो उसकी पहुंच भी अधिक होगी। ई-डाॅक्यूमेंट्स (प्रलेख) नई पीढ़ी को पार्टी के इतिहास से परिचय करवाने का एक सशक्त माध्यम है। जनसंघ से भाजपा की गौरवपूर्ण यात्रा में संघर्ष के बूते हमारे पार्टी नेतृत्व ने आज यह मुकाम हासिल किया है। नई पीढ़ी संघर्ष के उस दौर को जाने और समझे की, उन्हें जो वर्तमान मिला है, वह त्याग, तपस्या और बलिदान का परिणाम है। श्री राकेश सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव की दृष्टि से हमारी तैयारियां बेहतर होगी तो परिणाम उससे भी बेहतर होंगे। कार्यशाला में भाजपा प्रलेखन एवं ग्रंथालय विभाग के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं जिला संयोजक मौजूद थे।