सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार खटिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वो जननायक हैं, जिन्होंने कहा, सो किया। निवाड़ी को जिला बनाकर उन्होंने जनता से किया वादा निभाया है। जनभावनाओं के अनुरूप फैसले लेने में हमारे मुख्यमंत्री का कोई अन्य उदाहरण नहीं है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिस तरह क्षेत्रीय जनता की भावनाओं को मुख्यमंत्री ने मूर्त रूप दिया है। यहां की जनता भी चैथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर अपना वादा पूरा करे।