निवाड़ी कलेक्ट्रेट का शुभारंभ
उमाश्री भारती: हर बूथ कमल के वोट से भर जाए यह आशीर्वाद दें शिवराजजी को
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री उमाश्री भारती की मौजूदगी में निवाड़ी को टीकमगढ़ से अलग करके नया जिला घोषित कर उसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उमाश्री भारती ने कहा पिछले 40 साल से इसे लेकर निवाड़ी के लोग संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने अब इसे नया जिला बनाने की घोषणा करके अपना वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा इन्होंने मेरा हमेशा सम्मान रखा है, इसलिए इनके बुलाने पर मैं तुरंत निवाड़ी चली आई। उमाश्री ने कहा कि श्री शिवराज सिंह चैहान की पूरी राजनीति मेहनत, परिश्रम और सेवा के अधिष्ठान पर खड़ी है। उन्होंने निवाड़ी जिले के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि शिवराजजी पर यहां की जनता का भरपूर आशीर्वाद है और शिवराजजी चैथी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेकर प्रदेश की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा शिवराजजी मुझे जब और जहां कहेंगे, वहां बूथ से लेकर काउंटिंग टेबल तक उमाश्री भारती शिवराज सिंह के साथ खड़ी दिखाई देगी।