सीएम करेंगे जिला कार्यालय का उद्घाटन, अक्षय सिंह होंगे निवाड़ी के पहले कलेक्टर


MP का 52वां जिला,अक्षय सिंह होंगे निवाड़ी के पहले कलेक्टर, सीएम शिवराज करेंगे जिला कार्यालय का उद्घाटन

निवाड़ी जिला एक अक्टूबर से अस्तित्व में आ जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को निवाड़ी जिले के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे

टीकमगढ़ की तहसील रही निवाड़ी को मध्य प्रदेश के 52वें जिले के रूप में घोषित कर दिया गया है. अक्षय सिंह निवाड़ी के पहले कलेक्टर बनेंगे. सरकार की तरफ से भेजे गए नाम को चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है. यह जिला एक अक्टूबर से अस्तित्व में आ जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को निवाड़ी जिले के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

वहीं निवाड़ी को नया जिला बनाए जाने के बाद वहां के लोगों में ख़ुशी का माहौल है. लोगों ने जगह-जगह पटाखे फोड़े. इस अवसर पर विधायक अनिल जैन ने भी मिठाई बांटी. इसके अलावा विधायक निवास पर पटाखे भी फूटे.

वहां के लोगों में ख़ुशी का माहौल है. लोगों ने जगह-जगह पटाखे फोड़े

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निवाड़ी को जिला बनाने का वादा किया था. इसके बाद से कागजों में तैयारी चलती आ रही थी. और अब शिवराज कैबिनेट की मुहर के बाद निवाड़ी जिला अस्तित्व में आ गया.