भोपाल। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश के विकास से जुड़े कई फैसले लिए गए। इनमें इंदौर-भोपाल सिक्सलेन हाईवे का निर्माण, निवाड़ी को प्रदेश का 52 वां जिला बनाए जाने, नीमच में सौर ऊर्जा पार्क की स्थापना, रायसेन एवं पन्ना में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने तथा विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति आदि के निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश भाजपा ने इन निर्णयों को प्रदेश के विकास को गति देने वाले फैसले बताते हुए इनका स्वागत किया है।