रोजगारोन्मुखी शिक्षा को मिलेगा बल: बृजेंद्रप्रताप सिंह


राज्य मंत्रिमंडल द्वारा कटनी के ढीमरखेड़ा और भिंड के मेहगांव में आईटीआई खोले जाने एवं रायसेन तथा पन्ना जिलों में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने को मंजूरी दिए जाने को प्रदेश मंत्री बृजेंद्रप्रताप सिंह ने रोजगारोन्मुखी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का सारा जोर प्रदेश के युवाओं को ऐसा शिक्षण और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर है, ताकि वे रोजगार के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें। नए आईटीआई एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने से प्रदेश के और अधिक युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।