राज्य मंत्रिमंडल द्वारा प्रदेश में 7 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने के निर्णय को प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर ने कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में प्रदेश का कृषि उत्पादन सराहनीय रहा है, लेकिन इन सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी मिलने से उत्पादन में और सुधार होगा साथ ही कृषि को लाभ का धंधा बनाने की मुख्यमंत्री की आकांक्षा को भी बल मिलेगा। श्री गुर्जर ने कहा कि मंत्रिमंडल के इस निर्णय से लगने लगा है कि प्रदेश के सिंचित रकबे को 80 लाख हैक्टेयर तक पहुंचाने का मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का वादा, सिर्फ घोषणा नहीं है, बल्कि प्रदेश सरकार ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं।