भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता ने कहा है कि इंदौर-भोपाल के बीच सिक्सलेन एक्सप्रेस वे को स्वीकृति दिए जाने का मंत्रिमंडल का निर्णय प्रदेश के व्यापारिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भोपाल-इंदौर के बीच फोरलेन हाईवे बनने के बाद से प्रदेश के विकास को जो गति मिली थी, उसका प्रभाव पूरे प्रदेश पर दिखाई देता है। अब सिक्सलेन एक्सप्रेस वे बन जाने से राजधानी भोपाल और प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर के बीच यातायात संपर्क और सुगम होगा, जिससे व्यापार आसान होगा तथा विकास की रफ्तार और तेज होगी।