“मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल” योजना की शुरुवात की ।


ग्वालियर का ग्रामीण अंचल भी आज तरक्की और नए भारत के निर्माण की दौड़ में शामिल हो गया है।

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू जी ने कार्यक्रम में आकर “मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल”
योजना की शुरुवात की ।

“मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल” पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित है, क्योंकि उन्होंने ही शिक्षा के लोकव्यापीकरण के लिए सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की थी। और यही वजह है कि आज देश के गांव में हमें स्कूल दिखाई दे रहे हैं।

केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से ही देश ने अंगड़ाई लेना शुरू किया। योजनाओं में पारदर्शिता रहे इसके लिए मोदी सरकार ने आधार और डिजिटलाइजेशन पर जोर दिया। योजनाओं में जहां पारदर्शिता आई वहीं हमारे बच्चे नई टेक्नोलॉजी के साथ नए भारत के निर्माण में जुटने लगे हैं। इस अवसर पर मुस्कान फाउंडेशन और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करना है , जिनके कारण मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल योजना फलीभूत हो सकी।