मीसाबंदी समाज के दीप स्तंभ : राकेश सिंह


भोपाल। लोकतंत्र सेनानी संघ मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि मीसाबंदी समाज के दीप स्तंभ है। श्री सिंह ने कहा कि इन लोगों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंनें राष्ट्रवादी विचार को बनाए रखने के लिए जो ज्योति जलाई है, उसे अक्षुण्ण बनाये रखना हम सबका दायित्व है। श्री सिंह ने कहा कि मीसाबंदी सामाजिक प्रतिबद्धता और राष्ट्र के लिए समर्पण की जीवन्त मिसाल है।

उन्होनें आगाह किया कि राजनीति की राह रपटीली है। इस पर चलने के लिए हमें नैतिकता की प्रेरणा मीसाबंदियों से ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो काम करने के लिए पद की अपेक्षा करते हैं, उनके सामने लोकतंत्र के ये संरक्षक जीवन्त उदाहरण है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में चैथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के काम में भी मीसाबंदियों की भूमिका अहम होगी। इस अवसर पर सांसद श्री कैलाश सोनी, श्री मेघराज जैन, श्री भगवतशरण माथुर, श्री तपन भौमिक, श्री भरत चतुर्वेदी, श्री गिरिराज किशोर, श्री अजय विश्नोई, श्री संतोष शर्मा ने संबोधित किया। मंच संचालन श्री सुरेन्द्र द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में 98 वर्षीय मीसाबंदी श्री विजय कुमार चैरडिया के दुखद निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।