प्रदेश संगठन महामंत्री ने झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को किया संबोधित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने जनता का भावनात्मक शोषण किया। इंदिरा जी ने गरीबी हटाओं का नारा दिया लेकिन गरीब के कल्याण की कभी चिंता नहीं की। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीब के कल्याण को ही अपने एजेंडा में सर्वोच्च स्थान दिया। हमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाना है। यही उपलब्धियां कार्यकर्ताओं के हाथ में ब्रम्हास्त्र सिद्ध होंगी। श्री हितानंद जी ने कहा कि प्रकोष्ठ मूल रूप से अंत्योदय का लक्ष्य लेकर कार्य करें। केन्द्र और प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाएं झुग्गी क्षेत्र मे निवासरत लोगों के लिए भी है। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को उनसे संवाद और संपर्क कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाकर पार्टी की विचारधारा से जोडने का काम करना है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश खण्डेलवाल ने प्रकोष्ठ की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आगामी कार्य योजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जिला संयोजक, जिला सोशल मीडिया प्रभारी, जिला कार्यालय प्रभारी उपस्थित थे। बैठक को सोशल मीडिया विभाग के संयोजक श्री अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि समाज में झुग्गी-झोपड़ी की उपयोगिता और प्रासंगिकता सर्वाधिक है, इसलिए भूमिका भी अहम है। यह बात प्रधानमंत्री ने आवास योजना और मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना समयबद्ध कार्यक्रम में पूर्ण करने का संकल्प लेकर सिद्ध कर दी है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी का कथन था कि केंद्र से भेजा जाने वाला एक रू. हितग्राही के पास 15 पैसे के रूप में पहुंचता था। इससे पता चलता है कि गरीबी कल्याण के नाम पर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया, नारे लगाये और सिर्फ वोट बैंक बनाया। गरीबी उन्मूलन के नाम पर सिफर रहा, क्योंकि कांग्रेस की नियत में खोट थी। उन्होंने कहा कि समय बदल चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं एवं उपलब्धियां लेकर जनता के बीच जायें और जनता की सद्भावना को भारतीय जनता पार्टी के समर्थन के रूप में बदलें। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी-प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता हितग्राहियों से संपर्क करें। झुग्गी-झोपड़ी-प्रकोष्ठ आगामी समय में जिला सम्मेलन आयोजित करेगा। बस्तियों में सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित कर नये लोगों को जोड़कर संगठन विस्तार करेगा।