‘हिंदू गौरव दिवस’ मनाकर बीजेपी ने दिया बड़ा संदेश

पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह की दूसरी पुण्‍यतिथि को भाजपा हिन्‍दू गौरव दिवस के रूप में मना रही है। इस मौके पर अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्‍यनाथ सहित कई मंत्रियों और बड़े नेता पहुंचे। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बाबूजी ने कई सामाजिक बदलाव किए। उन्‍होंने कभी जातिवाद की बात नहीं की बल्कि पिछड़ों को संबल दिया। उनका हर वर्ग में जनाधार था। वह संवेदना के प्रतीक थे। रामभक्‍तों पर गोली चलवाने की बजाए उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री का पद छोड़ देने का विकल्‍प चुना। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने ओबीसी के हित में काम किए हैं। मोदी सरकार में विकास प्रक्रिया आगे बढ़ी है।

विपक्ष पर हमलावर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मंदिर मुद्दे को लटकाए रखा। पीएम मोदी ने कोर्ट के फैसले के बाद बिना एक कतरा खून बहे बिना राम मंदिर का काम शुरू करवाया। उन्‍होंने कहा कि मैं यूपी आया था तो मुझे कोई जानकारी नहीं थी। बाबूजी ने मुझे 11 घंटे लगातार बिठाकर यूपी की बारीकी से अवगत कराया था। अगस्त 2013 से हर रोज सुबह और शाम फोन करके यूपी के चुनावों के लिए हमेशा मार्गदर्शन किया। परिणाम ये आया कि यूपी में सारे रिकॉर्ड टूट गए और बीजेपी 73 सीटों पर जीत गई। उन्‍होंने कहा कि 2024 में 73 का रिकॉर्ड तोड़कर 80 की 80 सीट जिताने का रिकॉर्ड बनाएंगे। अमित शाह ने कहा कि कमल खिलाइए, मोदी को फिर से पीएम बनाइए। यूपी बीजेपी का अभेद्य गढ़ है ये सबको बता दीजिए।