माटी गणेश अपनी तरह का संभवतः पूरे देश का पहला प्रयास है जहां देसी मूर्तिकारों को साथ लेकर, वेद और पुराण के आचार्य विद्वान डा. विनायक जी पाण्डेय,पर्यावरण विशेषज्ञ पद्मश्री श्री कुट्टी मेनन जी, और विख्यात कलाकार श्रीमती शुभा वैद्य के मार्गदर्शन में गणपति प्रतिमाओं की रचना की गई है। शास्त्रों में वर्णित सामग्री का उपयोग कर,शास्त्रों के सिद्धांतों के आधार पर, निरंतर मंत्रोच्चार के बीच बनाई गई इन प्रतिमाओं में सिर्फ गणपति का आकार नही बल्कि प्राणतत्व भी समाहित है।
इस प्रकार अभिमंत्रित कर
मिट्टी और गाय के गोबर में 76 जड़ी बूटियों के अर्क से बने गणेश जी
वरिष्ठ पत्रकार सुबोध खंडेलवाल के नेतृत्व में लोकसभाध्यक्ष मान. ताई, श्रीमती सुमित्रा महाजन जी को उनके इंदौर स्थित घर पर अर्पित किए। ताई ने बहुत आदर, आस्था और श्रद्धा के साथ माटी गणेश प्रतिमा स्वीकार की। उन्होंने इसे अद्भूत और अनुपम प्रयास बताया और कहा कि – मैं पीएम मोदीजी को भी आपके माटी गणेश भेंट करूँगी।
इस अवसर पर माटी गणेश के मार्गदर्शक वेदादि शास्त्र के मर्मज्ञ आचार्य डॉ. विनायक पाण्डेय, कलाकार श्रीमती शुभा वैद्य, सुबोध खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाला, हर्ष खंडेलवाल, प्रीतिश जी और रिमझिम दीदी आदि उपस्थित थे।