देपालपुर में नर्मदा-मालवा-गंभीर लिंक परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण
भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर जिले के देपालपुर में मालवांचल की महत्वाकांक्षी नर्मदा-मालवा-गंभीर लिंक परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण किया। परियोजना से इंदौर तथा उज्जैन जिलों में 50 हजार 775 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित होगी। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने लोकार्पण समारोह के अवसर पर कृषक संवाद कार्यक्रम में कहा कि मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी जोड़ो अभियान अटल जी के सपनों की पूर्ति का ही हिस्सा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अटल जी के सपने को साकार कर मध्यप्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाने की ओर कदम बढ़ाये हैं।