मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा 28 को होशंगाबाद एवं 30 को सागर, टीकमगढ़, छतरपुर जिलों में


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 28 सिंतबर को होशंगाबाद एवं 30 को सागर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों के विधानसभाओं में पहुंचेगी। 28 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 11.15 बजे हेलीकाप्टर से बरेली पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1 बजे बरेली से पिपरिया पहुंचकर मंचसभा, 2.30 बजे पिपरिया से शोभापुर में रथसभा, 3.15 बजे शोभापुर से सुहागपुर में मंचसभा, 5 बजे सुहागपुर से सेमरी पहंुचकर रथसभा, 5.45 बजे सेमरी से बाबई पहुंचकर रथसभा, 6.20 बजे बाबई से तवापुल पहुंचकर रथसभा, 7.15 बजे तवापुल से इटारसी पहुंचकर विशाल सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे।
30 सितंबर को मुख्यमंत्री प्रातः 11.15 बजे हेलीकाप्टर से नरयावली पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 1 बजे नरयावली से निवाड़ी पहुंचकर मंचसभा, 2.15 बजे निवाडी से बडा मलहरा में मंचसभा, 4 बजे बडा मलहरा से रजपुरा, घिनौची, मुंगवारी होते हुए गुलगंज तिगड्डा में रथसभा, 5 बजे गुलगंज तिगड्डा से बिजावर पहंुचकर मंचसभा, 6.30 बजे बिजावर से नहगांव तिगड्डा, रधोली तिगड्डा होते हुए मातगुवा पहुंचकर रथसभा, 7.15 बजे मातगुवा से चौका, पराचैकी होते हुए ढडारी में रथसभा, 8 बजे ढडारी से ललौनी, बगौता होते हुए छतरपुर में विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। आप रात्रि विश्राम खजुराहो में करेंगे।