अगले और पिछड़ों का भेद देश का भला नहीं करेगा-मोदी जी

देश दुनिया में अपनी जगह बना रहा है। हमारी ताकत संगठन की शक्ति है, हम धनबल से चुनाव नहीं लड़ते हैं और ना लड़ना चाहते हैं । हम जनबल से आगे बढ़ेंगे। हमारा नारा है मेरा बूथ सबसे मजबूत| चाहे झूठ का बवंडर चले,  जातिवाद का जहर फैले, नोटों के ढेर लगे, उसके बाद भी कार्यकर्ता बूथ में भाजपा का झंडा झुकने नहीं देंगे यह संकल्प ले|  कांग्रेस के लोग सुन रहे हो तो सुन ले ऐसे समर्पित लोग उनके पास नहीं हैं| अगले और पिछड़ों का भेद देश का भला नहीं करेगा। हमें सबका साथ सबका विकास मंत्र को आगे बढ़ाना है| यह पहला चुनाव है जिसमें वाजपेयी जी नहीं उनकी स्मृतियां हमारे साथ हैं। इस चुनाव में देश राजमाता सिंधिया की जन्म शताब्दी मनाने जा रहा है। मध्य प्रदेश की एक एक महिला राजमाता जैसा जज्बा लेकर निकले| वोट बैंक की राजनीति के चलते तीन तलाक पर राजनीति हो रही है, जिस दल की प्रमुख महिलाएं रहीं उन्हें मुस्लिम बहनों की चिंता नहीं है। सबको समान अधिकार मिलना चाहिए, उन पर जुल्म रुकना चाहिए । मां बेटी हिंदू या मुसलमान भेद किस बात का|  देश में गठबंधन नहीं कर पा रहे तो अब बाहर गठबंधन को ढूंढा जा रहा है। बाहर के देश तय करेंगे कि देश का प्रधानमंत्री कौन हो। चुनाव तो आते-जाते रहते हैं सवा सौ साल पुरानी पार्टी में कुछ तो बचा रहना चाहिए। कांग्रेस देश के ऊपर बोझ बन गई है|

कांग्रेस ने जितना कीचड उछाला, कमल उतना ही खिला: मोदी जी

पीएम मोदी जी ने कहा ऐसी कोई गाली नहीं जिसका मेरे लिए उपयोग ना किया गया हो। आइए विकास के मुद्दों पर बहस करें विरोध और आलोचना भी करें तो विकास के लिए करें लेकिन वह ताकत नहीं है। जितना कीचड़ उछालो उतना ही कमल खिलेगा| हर बूथ पर कमल खिलेगा, भारत में जितनी भी सरकार बनेगी कमल के फूल से ही बनेगी, और कीचड उछालों|

हमें  गांधी भी मंजूर, लोहिया भी मंजूर है और पंडित दीनदयाल भी मंजूर : मोदी 

बीजेपी महाकुंभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार होने से ज्यादा बड़ी बात विश्व की सबसे राजनीतिक पार्टी होना है और इस से भी बड़े गौरव की बात इस पार्टी का कार्यकर्ता होना है| मोदी बोले पिछले जन्म में हमने न जाने कितने पुण्य किए होंगे कि इस जन्म में इस पार्टी में काम करने, मां भारती की सेवा का मौका मिला| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक जनसेवक मुख्यमंत्री बताया| पीएम मोदी जी ने कहा आजादी के बाद देश 3 महापुरुषों को कभी नहीं भूल सकता महात्मा गांधी राम मनोहर लोहिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय| हमें गांधी भी मंजूर है लोहिया भी मंजूर है और पंडित दीनदयाल भी मंजूर है क्योंकि बीजेपी समन्वय में विश्वास करती है|

वोटबैंक की राजनीति ने देश को दीमक की तरह तबाह किया-मोदी 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा  वोट बैंक की राजनीति ने देश को दीमक की तरह तबाह किया है| ‘ यूपीए की सरकार न केवल भाजपा की सरकारों के प्रति बल्कि वहां की जनता के प्रति दुश्मनी का भाव पाल के बैठी थी। मंत्री अफसर सहायता करने में डरते थे| यूपीए की सरकार के कार्यकाल में गैर कांग्रेसी राज्यों के साथ और खासकर भाजपा सरकारों के साथ भेदभाव तो किया जनता के साथ भी दुश्मनो जैसा व्यवहार किया| इस चुनाव में उन लोगों को धरती पर लाकर खड़ा कर देना चाहिए जिन्होंने मध्य प्रदेश से दस साल तक दुश्मनी रखी, उन्हें ऐसी सजा देना है| अब दिल्ली में ऐसी सरकार है जो जानती है कि हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना है तो राज्यों को मजबूत करना होगा उनकी ताकत बढ़ानी होगी| अब मौका है नई छलांग लगाने का, मध्य प्रदेश की सरकार हर रैंकिंग में सबसे आगे है मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को बधाई देता हूं |

हारे हम भी थे, लेकिन हमने ईवीएम को गाली नहीं दी, आत्मचिंतन किया: मोदी जी

ऐसा क्या हुआ कि 150 साल पुरानी पार्टी(कान्ग्रेस) को सूक्ष्म दर्शी यंत्र लेकर देखने निकलना पड़ता है कि देश मे  में कहां बची है|  हम भी हारे थे लेकिन हमने ईवीएम को गाली नहीं दी, आत्मचिंतन किया। कांग्रेसी सोचते हैं कि यह गद्दी तो हमारी रिजर्व है इन पर कोई चाय वाला कोई गरीब का बेटा शिवराज कोई योगी नहीं बैठ सकते|  अगर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान की सरकारे सफल नहीं होती तो कांग्रेस कितनी अहंकारी है कि वह छोटे-छोटे दलों के पैर पकड़ने नहीं जाती। आज वह छोटे-छोटे दलों के घर घर जा रही है। कांग्रेस ने 4 साल में अंतर नहीं किया|  मोदी जी अगर कांग्रेस के नसीब में बर्बादी लिखी है तो मुझे और आप को रोने की क्या जरूरत है|