अमित शाह जी का सम्बोधन
आज संकल्प लेने का दिन है, पंडित दीनदयालजी की जयंती है, आज उन्हीं को याद कर हम सब संकल्प लेंगे कि पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएँ और अगली जयंती आये उससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी आगे बढ़ी है, जो पार्टी कभी 10 सदस्य से शुरू हुई आज वह 11 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है| अमित शाह जी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया, मध्य प्रदेश से ऐसी हवा बनाएं जो आंधी बने और लोकसभा चुनाव आते-आते सुनामी बन जाए | अमित शाह जी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा तीन राज्यों में चुनाव जीतने का सपना देख रहे लेकिन किस आधार पर जनता से वोट मांगोगे।
अमित शाह जी ने कार्यकर्ताओं से कहा, देश में घोटाले करने वाली, नीतिगत फैसले नहीं लेने वाली, देश की सुरक्षा को ताक पर रखने वाली कांग्रेस पार्टी किस मुंह से जनता से वोट मांगेगी। मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना देनी वाली कांग्रेस पार्टी क्या राजा, महाराजा या फिर उद्योगपतियों के नाम पर जनता से वोट मांगेगी | यूपीए की सरकार में भाजपा शासित प्रदेशों से भेदभाव होता था। इन्वेस्टमेंट करने वालों को डराया था| 12 अक्टूबर से भाजपा राजमाता विजयाराजे सिंधिया शताब्दी वर्ष मनाएगी|
परिणाम ऐसे हो कि विरोधियों की दिल की धड़कनें बंद हो जाए
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शाह जी ने कहा असम में 40 लाख से ज्यादा घुसपैठिए चिन्हित किए गए। कांग्रेस ने कांव कांव करके आसमान सर पर उठा लिया जैसे उनकी नानी मर गई हो। भाजपा की प्राथमिकता देश की सुरक्षा वोट बैंक नहीं। किसी भी हालत में एनआरसी की प्रक्रिया रुकने वाली नहीं । हर हाल में देश से घुसपैठिए निकाले जाएंगे । अमित शाह जी ने कहा चुनाव के परिणाम ऐसे हो कि विरोधियों की दिल की धड़कनें बंद हो जाए..भाजपा अध्यक्ष ने कहा, मेरे इन समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज जब मैदान में उतरेगी, तो विरोधियों को दिन में तारे दिखाने का काम करेंगे। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे हमारे कार्यकर्ता का सर नीचा हो सके, पीएम मोदी जी और शिवराज जी ने इस प्रकार कार्य किया है कि हमारा कार्यकर्ता जनता के बीच सर उठा के जा सके।