बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सम्बोधित करते हुए मध्य प्रदेश की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत इसलिए नहीं करें कि वे प्रधानमंत्री हैं बल्कि देश की इस धरती पर अब स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीबों का भी इलाज होगा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि यूपीए की सरकार में हमेशा मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव होता था लेकिन प्रधान मंत्री का स्वागत इसलिए हो रहा है कि उन्होंने इस मध्य प्रदेश को तमाम लोक कल्याणकारी योजनाएं दी है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तौर पर भारत को भगवान मिले हैं|
‘मैं घोषणा मशीन तो राहुल फन मशीन’
मुख्यमंत्री शिवराज जी ने राहुल गांधी पर भी जमकर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा देश को मनोरंजन और राजनीति को तमाशा समझते हैं ‘राहुल बाबा’| संसद में आँख मारते हैं, जिसने खेत नहीं देखे आज कल वो किसानों की बात करते हैं | राहुल ने मुझे घोषणा मशीन कहा, हां में घोषणा मशीन हूँ लेकिन राहुल तुम तो फन मशीन हो, सिर्फ देश का मनोरंजन करते हो| तेंदुलकर रन मशीन और राहुल गांधी फन मशीन है| हम घोषणा ही नहीं करते पोषण भी करते हैं|शिवराज ने कहा जो घोषणाएं की वो पूरी भी की है| शिवराज जी बोले, मोदी जी पर आरोप लगाकर भाजपा के धैर्य की परीक्षा ना ले कांग्रेसी। कांग्रेस आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी रही है| समृद्ध मध्यप्रदेश में हर साल दस लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे| कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर निशाना साधते हुए कहा हमारी सेना तय है, लेकिन हमारे सामने वाली सेना में तो सेनापति भी तय नहीं है, कहीं सिंधिया सरकार तो कहीं कमलनाथ सरकार है|