प्रतिनिधी मंडल ने राज्यपाल को सौपकर कार्रवाही की मांग की
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चुरहट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों द्वारा किए गए कायराना हमले के विरोध में प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी ने आज धरना दिया गया। धरने के पश्चात कार्यकताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर पथराव करने वाले कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
भोपाल के बोर्ड आफिस चौराहे पर आयोजित धरने को पार्टी के सांसद श्री आलोक संजर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद के घटते जनाधार और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर हिंसा की राजनीति कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस को जवाब देगीं।
धरने के पश्चात प्रतिनिधी मंडल ने राजभवन पहुंचकर माननीय राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बहन को ज्ञापन सौंपकर पथराव करने वाले कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर धरने में श्री सुरजीत सिंह चैहान, श्री रामदयाल प्रजापति, श्री भगवानदास सवनानी, श्री विकास विरानी, श्री अनिल अग्रवाल, श्री अशोक सैनी, श्री राम बंसल, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री सुनील पाण्डे, श्री अंशुल तिवारी, श्री वैभव पंवार श्री सुमित पचौरी, श्री महेश शर्मा, श्री मुकेश राय, श्री राममोहन साहू, श्री वालिस्ता रावत, श्री राहुल राजपुत, श्री नीतिन दुबे सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उज्जैन में जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री श्याम बंसल के नेतृत्व में फ्रीगंज टावर में आयोजित धरने में शामिल हुए और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के सामने आयोजित धरने पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड, विधायक श्री रमेश मेन्दोला, श्री मधु वर्मा सहित जिला पदाधिकारीयांे ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर पथराव करने वाले कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। ग्वालियर के जिला कार्यालय मे सामने श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्री विवेक जोशी, श्री जयप्रकाश राजौरिया, जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, श्री राकेश जादौन, श्री अभय चैधरी, श्री जयसिंह कुशवाह, श्री राजेश सोलंकी, समीक्षा गुप्ता ने धरने पर भाग लिया। जबलपुर के तीन पत्ती चैक में जिला अध्यक्ष जी.एस. ठाकुर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल, विधायक अशोक रोहाणी, नन्दनी मरावी ने धरना दिया। सागर मे कटरा नमक मंडी पर विशाल धरना दिया गया। होशंगावाद के सतरस्ते पर धरने का आयोजन किया गया।
भिण्ड के कचहरी परिसर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर राज्यपाल के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा। सतना स्थित धवारी चैराहे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने धरना दिया। गुना जिले के हनुमान चैराहा पर धरना देकर जिलाधीश को ज्ञापन सौपा गया। विदिशा जिले के माधव गंज चैराहा पर धरना देकर जिलाधीश को ज्ञापन सौपा। शिवपुरी स्थित कलेक्ट्रेट के सामने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। खरगोन के स्थानीय टीआईटी काम्प्लेक्स, बुरहानपुर के तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। दमोह स्थानीय अस्पताल चैक पर विशाल धरने का आयोजन कर ज्ञापन सौपा गया। दतिया पीतांबरा पीठ के सामने धरना दिया गया। शहडोल जिले के जयस्तंभ चैक में धरना दिया गया। आगर जिले के कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। अशोकनगर जिले के विमानों के चबूतरे पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर पथराव करने वाले कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। बालाघाट के फव्वारा चैक में जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र परमार, चौधरी चन्द्रभान सिंह, महापौर श्रीमती कांता सदारंग सहित कार्यकर्ताओं ने धरना देकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। मुरैना जिला अध्यक्ष श्री अनूप सिंह के नेतृत्व में, पन्ना, मंडला में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पथराव करने वाले कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। रीवा में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, विधायक श्री दिव्यराज सिंह, पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र सिंह, श्री मदनमोहन गुप्ता, श्री राम सिंह, श्री राजगोपाल चारी के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।