पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपने विचारों व कर्तव्यनिष्ठा से भारतीय राजनीति में अद्वितीय आदर्श स्थापित किये। देश को अंत्योदय व एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा देने का काम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने ही किया। दीनदयाल जी एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता के साथ-साथ व्यक्तिगत ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के एक धूमकेतु के रूप में सदैव चमकते रहेंगे। उनका सम्पूर्ण जीवन विकास की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को पंक्ति में खड़े प्रथम व्यक्ति के समक्ष लाने के लिए समर्पित रहा। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दीनदयाल जी के विचारों व आदर्शों पर चल कर अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर हैं। ऐसे महान चिंतक व तपस्वी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।