प्रदेश अध्यक्ष ने दी शहीद जितेन्द्र कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि

भोपाल। हैलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल विपिन रावत के साथ शहीद हुए सीहोर जिले के वीर सपूत जितेंद्र कुमार वर्मा की पार्थिव देह रविवार को भोपाल एयरपोर्ट पहुंची। यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने स्व. वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीडीएस जनरल विपिन रावत के सुरक्षा अधिकारी सीहोर जिले के जितेंद्र कुमार वर्मा भी तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई दुर्घटना में शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर रविवार को भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां स्टेट हैंगर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शहीद स्व. जितेन्द्र वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत शहीद जितेंद्र कुमार वर्मा की पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए उनके पैत्रृक ग्राम सीहोर जिले के धामंदा के लिए रवाना की गई। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

सम्मान निधि एवं अन्य घोषणाओं के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शहीद जितेंद्र कुमार वर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्रदान करने, शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, शहीद के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने एवं स्थानीय स्कूल का नामकरण शहीद के नाम पर किये जाने की घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।