मुख्यमंत्री सहित समूचे पिछड़ा वर्ग समाज ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस ने लगातार 50 वर्षो तक पिछडा वर्ग समाज की घोर अनदेखी और उपेक्षा की है। जब भी पिछडा वर्ग के कल्याण का विषय आया तभी कांग्रेस ने टांग अड़ाई। लेकिन दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने बरसों से कांग्रेस द्वारा लटकाए गए पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के मामले पर तत्परता से कार्यवाही करने का ऐतिहासिक निर्णय किया। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए भारत का समूचा पिछडा वर्ग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ऋणी है और उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है।
मुख्यमंत्री ने यह बात आज यहां पिछडा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कही। यह सम्मेलन पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु ही बुलाया गया था। सम्मेलन में आगामी 10 सितंबर को सतना में होने वाले पिछडा वर्ग महासम्मेलन की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस महासम्मेलन में भी लाखों लोग प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिले में सम्मेलन कर नरेन्द्र मोदी जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के मामले में कांग्रेस ने हमेषा टांग अडाई लेकिन भाजपा ने इस ऐतिहासिक निर्णय को करके पिछडे वर्ग के कल्याण का रास्ता साफ कर दिया। हमारी सरकारों का प्रयास है कि सबका साथ हो, सबका विकास हो। समाज के भीतर समरसता बनी रहे लेकिन कांग्रेस वोट की राजनीति के लिए समरसता में खलल डालती रहती है। हम तो समाज को जोडने का काम करते और करते रहेंगे। भाजपा की सरकार ने पिछडा वर्ग समाज को सम्मान और समुचित प्रतिनिधित्व दिया है यह बात किसी से छिपी नहीं है। हमने पिछडे वर्ग के बच्चों की छात्रवृत्ति की आय सीमा को बढाकर 3 लाख कर दिया है। बच्चों को ब्लाक स्तर तक छात्रावास की सुविधा देने जा रहे है। जहां छात्रावास नहीं होगा वहां कमरे का किराया भी सरकार भरेगी। जो बच्चे विदेष पढने जाना चाहते है ऐसे 10 बच्चों की फीस की व्यवस्था सरकार कर रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी सरकार कर रही है। हर साल 2 लाख युवाओं को रोजगार मिल सके इस पर भी काम हो रहा है।
सभी के कल्याण की योजनाएं बनाई हैं हमने
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गो के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार है। हमने कई ऐसी योजनाएं बनायी है जिनमें जातिगत आधार नहीं है। जैसे संबल योजना तो हर व्यक्ति का संबल बनी है। इस योजना में गरीबी के आधार पर सबको जोडा है। किसानों की कल्याण की योजना में सभी वर्गो को लाभ मिल रहा है। मेधावी छात्रवृत्ति, तीर्थदर्षन योजना, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाएं सब के लिए बनी है। मात्र एक साल में 33 हजार करोड रूपए हमने किसानों को दिए है और आने वाले दिनों में साढे सात करोड रूपए लहसून, प्याज के देने जा रहे है। स्वाभाविक है किसान सभी वर्गो से होते है। आज किसान को पता ही नहीं लग रहा है कि उसकी पासबुक में कहां कहां से पैसा आ रहा है।
सतना में पिछड़ा वर्ग का महासम्मेलन 10 को
श्री शिवराजसिंह जी ने बताया कि 10 सितंबर को सतना में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में लाखों लोगों के बीच पिछडे वर्ग की 16 ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है। सम्मेलन में पिछडे वर्ग के हितग्राहियों को भी लाभ दिया जायेगा। यह सम्मेलन सभी समाजों को जोडने की दिषा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मतिथि पर भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकंुभ में पिछडे वर्ग की व्यापक भागीदारी भी मोर्चा सुनिष्चित करे।
हम अटलजी के अनुयायी, घृणा पैदा नहीं होने देंगे
श्री शिवराजसिंह जी ने कहा कि हम दीनदयाल उपाध्याय जी और अटलजी के अनुयायी है जिन्होंने दरिद्र नारायण की सेवा को ही भगवान की सेवा माना था और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम समाज की दरिद्रता दूर करने के लिए समूची संवेदना के साथ काम कर रहे है। अटलजी ने यह भी कहा था कि समाज में घृणा पैदा नहीं होना चाहिए। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए हम सहज और सरल तो अवष्य है लेकिन इसे हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। कांग्रेस की सोच कहती है कि राज तो हम ही कर सकते है। इस सोच को गरीब घर के व्यक्ति का राज पसंद नहीं है। वे मेरे लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल करते है वह शब्द कभी कभी बहुत चुभते है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या मैं पिछडे वर्ग आता हंू इसलिए मुझे नालायक, मदारी और वैष्या जैसे अपमानजनक संबोधन दिए जाते है। क्या हमारे संस्कार ऐसा बोलने की इजाजत देते है। कभी कभी मुझे भी लगता है कि यह अन्याय की अति है और समाज पर गहरी चोट है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारे धैर्य की परीक्षा मत लो। निष्चित तौर पर हम जोडने के लिए बने है परंतु अपमान की भी अति होती है। हम अपने संस्कार और लोकतांत्रिक तरीके की दम पर ही आपको समुचित जवाब देने में सक्षम है। जिस पिछडे वर्ग का कांग्रेस ने वर्षो तक शोषण और उपेक्षा की है अब उसे नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए पिछडा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष श्री भगत सिंह कुषवाह ने बताया कि मोर्चा 7 सितंबर को सभी मंडलों में बैठकें करेगा और 8 सितंबर को विधानसभा सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। तत्पष्चात जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी पर कांग्रेस के कायराना हमले और संभावित षडयंत्रों से अवगत कराते हुए सचेत किया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद श्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री कुसुम मेहदेले, श्री रूस्तम सिंह, श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्रीमती ललिता यादव, सांसद रावउदय प्रताप सिंह, सांसद श्री रोडमल नागर, श्री बोधसिंह भगत, प्रदेश मंत्री श्री ऋषि सिंह लोधी, श्री रामकृष्ण कुसमरिया, श्री जालम सिंह पटैल उपस्थित थे।