– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में होगा कार्यकर्ता महाकुंभ
– सोमवार शाम से कार्यकर्ताओं का भोपाल प्रस्थान प्रारंभ, 200 बस व 500 छोटे वाहन लगाए
खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान पर आयोजित विश्व के सबसे बड़े कार्यकर्ता महाकुंभ में जिले के 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे। सोमवार शाम को जिले के 18 मंडलों से कार्यकर्ताओं की भोपाल रवानगी का सिलसिला प्रारंभ हुआ। इसके लिए 200 बस व 500 छोटे वाहन जुटाए गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने बताया भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में जिले के प्रत्येक बूथ की भागीदारी होगी। इसके लिए 15 हजार से अधिक बूथ समिति सदस्यों का पंजीयन हुआ है। इनके लिए 200 बस व 500 छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई है। सोमवार शाम से ही कार्यकर्ताओं ने अपने निर्धारित वाहनों से भोपाल के लिए प्रस्थान प्रारंभ किया है। उक्त कार्यकर्ताओं के लिए दो समय के भोजन पैकेट की व्यवस्था भी की गई है। पं. दीनदयालजी उपाध्याय की जयंती पर आयोजित महाकुंभ को लेकर कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है। कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। प्रदेश में अबकी बार 200 पार का लक्ष्य लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरेंगे। देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं के दम पर ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। श्री चौहान ने कार्यकर्ता महाकुंभ को सफल बनाने का आह्वान किया है।