भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह के समक्ष आज भिंड जिले के लहार क्षेत्र के कद्दावर युवा नेता रोमेश महंत आज भाजपा में शामिल हुए। प्रदर्शनी उद्घाटन के पश्चात् जंबूरी मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता की बड़ी बैठक में रोमेश महंत ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने उन्हें भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। श्री महंत पूर्व विधायक श्री मथुराप्रसाद महंत के पुत्र हैं, वे एक बार बहुजन समाज पार्टी के टिकिट पर चुनाव लड़ चुके हैं। आज उनका भाजपा में शामिल होना एक प्रकार से अपने ही घर आना है, क्योंकि महंत परिवार सदैव भाजपा का परिवार रहा है।