बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा। अमित शाह जी का साफ कहना है कि विपक्षी पार्टियां चाहे जितना कांउ-कांउ कर लें साल 2019 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी ही देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। राहुल गांधी हों या अरविंद केजरीवाल दोनों का काम है जोर-जोर से झूठ बोलना और बार-बार बोलना। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जी ने यह बात रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदेश बीजेपी द्वारा आयोजित ‘पूर्वांचल माहकुंभ’ रैली में कहा। अमित शाह ने कहा ‘यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा में कांग्रेस की सरकार पांच साल में 4 लाख करोड़ रुपए ही देती थी, जबकि मोदी सरकार ने इन राज्यों को पिछले साढ़े चार साल में ही 13 लाख 80 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया है। मोदी सरकार का सपना है कि देश में पश्चिम की तरह ही पूरब का विकास हो।
सातों सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा होगा
अमित शाह जी ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि आज पूर्वांचल महाकुंभ रैली केजरीवाल जरूर देख लें, उनको पता चल जाएगा दिल्ली की जनता को उनके प्रति कितना अविश्वास है। बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर भी जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा, राहुल बाबा भी सुन लो दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा होगा। अमित शाह जी ने एनआरसी और अर्बन नक्सलवाद के मुद्दे पर विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी एनआरसी के मुद्दे पर संसद में हंगामा मचाने लगी. पिछले दिनों अर्बन नक्सलवाद के मुद्दे पर भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी को मानवाधिकार से जोड़ दिया गया. क्या देश में मानव बम तैयार करना और पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचना सही है? विपक्षी दलों को धमाकों में मारे जाने वाले निर्दोष लोगों की फिक्र है कि नहीं? बता दें कि रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदेश बीजेपी ने एक रैली कर अपनी ताकत दिखाई इस रैली को ‘पूर्वांचल महाकुंभ’ नाम दिया गया था। इस रैली के जरिए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपनी ताकत भी दिखाई रेली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी , संगठन महामंत्री रामलाल जी , केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी सहित कई सांसद और विधायकों ने शिरकत की।