नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जी ने रविवार को कहा कि इसने देश के गरीबों को सम्मान से जीने का अधिकार देने का काम किया है। शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ करने पर बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार की इस ऐतिहासिक आरोग्य योजना के माध्यम से देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों यानी करीब 50 करोड़ गरीबों को गुणवत्ता वाली, 5 लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी. उन्होंने जोर दिया कि देश की करीब 40 प्रतिशत आबादी को इस योजना के अंतर्गत मेडिकल कवर मिलेगा जिससे वह पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मुफ्त करा सकेंगे।