यह केवल भाजपा की सरकार बनाए रखने का नहीं, लुटेरों को सबक सिखाने का चुनाव है

मुंगावली-बमौरी की वर्चुअल रैली को प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा, सांसद श्री सिंधिया ने किया संबोधित

भोपाल। आने वाले चुनाव केवल भाजपा की सरकार बनाए रखने के लिए नहीं है, बल्कि जिन लोगों ने जनता का पैसा लूटा है, उनको सबक सिखाने का चुनाव है।चुनाव का मुद्दा केवल भाजपा की प्रतिष्ठा नहीं है, इस चुनाव का मुद्दा जनता की प्रतिष्ठा है, प्रदेश की प्रगति है। यह संदेश हमें जनता तक ले जाना है और उसे बताना है कि 15 महीने की सरकार में जनता को क्या मिला। क्या किसानों की कर्जमाफी हुई? क्या कोई सड़क बनी, क्या किसी को रोजगार भत्ता मिला? जो दुख में साथी नहीं बन पाए, वह सुख में क्या साथी बनेंगे? इस बात को हमें जन-जन तक ले जाना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से मुंगावली एवं बमौरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।

कांग्रेस की मानसिकता कुचलने की रही हैः विष्णुदत्त शर्मा
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती है, जिन्होंने भारत की राजनीति को एक नई दिशा देने का काम किया था। डॉ. मुखर्जी के नेतृत्व में हम आगे बढ़े। पं. नेहरू की सरकार ने जब कश्मीर में धारा 370 को लागू किया, तो सरदार पटेल से लेकर डॉ. मुखर्जी तक ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। डॉ. मुखर्जी ने सरकार से इस्तीफा दे दिया और जनसंघ की स्थापना की। उस समय पं. नेहरू ने कहा कि था कि मैं जनसंघ को कुचलकर रख दूंगा, तब डॉ. मुखर्जी ने कहा था कि मैं जनसंघ को कुचलने के विचार को ही कुचल दूंगा। कांग्रेस की मानसिकता हमेशा कुचलने की रही है। श्री शर्मा ने कहा कि धारा 370 हटाने के लिए डॉ. मुखर्जी ने अपना बलिदान दे दिया। श्री शर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस विचार के लिए अपना बलिदान दिया, जिस विचार के लिए जनसंघ की स्थापना हुई। श्री शर्मा ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व होता है कि उसी विचार से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है।

चुनौती स्वीकारने तैयार हैं भाजपा कार्यकर्ता
श्री शर्मा ने कहा कि एक उद्योगपति, जो गलती से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए थे, वो कांग्रेस की बैठक में कह रहे थे कि अब हमारा टारगेट भारतीय जनता पार्टी का संगठन होगा। मैं कहना चाहता हूं, कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी आप याद कर लो, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक करोड़ से ऊपर कार्यकर्ता हैं और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर बैठकर आप का चैलेंज स्वीकार करने के लिए तैयार है। श्री शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने जब इमरजेंसी लगाई थी, तो राजमाता जी को जेल में डाल दिया था। तब राजमाता जी ने कहा था कि मैं इससे डिगने वाली नहीं हूं और यह इमरजेंसी जिसने लगाई है, वह जेल के अंदर होंगे। बाद में इमरजेंसी हटी, जो नेता और कार्यकर्ता जेल में थे, वो बाहर आए और इंदिरा गांधी जेल गयी।

भाजपा ने किया प्रदेश का विकास
श्री शर्मा ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक झूठ बोलने वाले व्यक्ति दिग्विजय सिंह हैं, जिन्हें प्रदेश का हर नागरिक मि. बंटाढार के रूप में जानता है। 2003 के पूर्व जब दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब क्या हालत हो गई थी प्रदेश की। किसान से लेकर सभी वर्गों के लोग पीड़ित थे। इसके बाद सत्ता का परिवर्तन हुआ और भाजपा की सरकार बनी। भाजपा की सरकार ने सुश्री उमा भारती जी, शिवराज जी और अन्य मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में प्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने के लिए काम शुरू किया। किसान, नौजवान, माताएं बहनें, गरीब आदि हर वर्ग के लिए भाजपा की सरकारों ने जो काम करने का प्रयास किया, उसका परिणाम यह हुआ प्रदेश स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनने की राह पर चल पड़ा। लोगों को सड़क, बिजली, पानी की सुविधाएं मिली। स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिए गांव गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया। सरकार के सहयोग और किसानों की मेहनत से मध्यप्रदेश के किसानों ने 5 साल लगातार कृषि कर्मण अवार्ड जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। श्री शर्मा ने कहा कि इसके बाद 2018 में कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने जनता से झूठ बोलकर फिर सरकार बना ली। मुख्यमंत्री कमलनाथ थे, लेकिन पर्दे के पीछे से सरकार दिग्विजयसिंह चला रहे थे। इस सरकार ने गरीब जनता के कल्याण के लिए भाजपा सरकार ने 15 सालों में जो योजनाएं शुरू की थीं, उन्हें बंद कर दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को छत देने की योजना शुरू की, लेकिन कमलनाथ सरकार ने योजना के 2 लाख 43 हजार घर वापस कर दिए। बेटियों के हाथ पीले करने के लिए शिवराज सिंह चौहान की सरकार 25000 रूपए देती थे, कमलनाथ जी ने कहा कि हम 51 हजार रूपए देंगे। लेकिन उन्होंने भांजियों से भी झूठ बोला और किसी को 51000 रुपये नहीं दिये। भांजियों से किए गए इसी धोखे का परिणाम है कि वह धोखेबाज सरकार ही चली गई।

शिवराज सरकार ने जीता गरीबों का दिल
श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में गरीब जनता का दिल जीतने का काम किया है। सरकार ने गरीबों के लिए संबल योजना फिर शुरू कर दी है और किसानों की फसल बीमा की 2200 करोड़ रुपये की जो प्रीमियम कमलनाथ सरकार खा गई थी, उसे शिवराज सरकार ने बैंकों में जमा किया। शिवराजसिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह तोमर और नीतिन गडकरी जी ने योजना बनाकर चंबल एक्सप्रेस वे माध्यम से चंबल अंचल में विकास की गंगा बहाने का काम शुरू किया है। श्री शर्मा ने कहा कि हम सब लोग मिलकर के इन सारी बातों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। श्री शर्मा ने कहा हमारे साथ सिंधिया जी, ब्रजेंद्रसिंह जी और अन्य लोगों के आने से हमारी ताकत बढ़ गई है।

यह आर या पार की लड़ाई हैः सिंधिया
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्व. अटलजी ने कहा था कि यह आर या पार की लड़ाई है, यह कोई चेहरा ढंकने का समय नहीं है। इसलिए हमें चुप नहीं रहना है। हम सब एक हैं। किसी भी व्यक्ति पर प्रहार होगा, तो हमें एक दूसरे की पैरवी करना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को ईंट का जवाब, पत्थर से देना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल जनता का हित चाहती है, जनता की प्रगति चाहती है। श्री सिंधिया ने कहा कि मुंगावली में श्री ब्रजेन्द्र सिंह ने जो कुर्बानी दी है, कांग्रेस उस पर कालिख पोतने का काम कर रही है। कांग्रेस गलतफहमी पैदा करने का प्रयास कर रही है, जिससे हमें सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि हम सब एक परिवार के सदस्य हैं और हम कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे तो हमारी विजय निश्चित है। श्री सिंधिया ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी ने कहा था हाथ की उंगलियां अगर संयुक्त हो जाती हैं तो फिर मुट्ठी बन जाती है। मैं कहना चाहता हूं कि आप सभी कार्यकर्ता एक हैं और कांग्रेस को मुट्ठी का सामना करना पड़ेगा।

धोखेबाज सरकार को दिखाया आईना
श्री सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के 10 महीने निकल गए, लेकिन किसानों का कर्जामाफ नहीं हुआ। कई किसानों को फर्जी सर्टिफिकेट दे दिए गए। कांग्रेस ने कहा था कि कन्यादान योजना में 51000 रुपये देंगे, लेकिन मुंगावली-बमौरी में किसी को यह राशि नहीं मिली। नौजवानों को प्रतिमाह 4 हजार रूपया बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही, लेकिन मुंगावली-बमौरी में किसी नौजवान को यह भत्ता नहीं मिला। श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य था ‘झूठा आश्वासन देकर जनता का पैसा खींचो और अपनी पॉकिट को सींचो’। श्री सिंधिया ने कहा कि देश के 70 साल के इतिहास में किसी राज्य में 1 साल के अंदर किसी पार्टी से 20 विधायकों, 6 मंत्रियों ने त्यागपत्र नहीं दिया, लेकिन इस सरकार को आईना दिखाने के लिए हमें यह कठोर निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल में कोई मंत्री और विधायक मुंगावली-बमौरी क्षेत्र में नहीं आया। केवल मैं और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ही जनता के बीच पहुंचे, कभी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने अपना चेहरा तक नहीं दिखाया। श्री सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार जिस चंबल एक्सप्रेस वे के लिए काम कर रही है, वह 400 किलोमीटर का चंबल एक्सप्रेस वे है जो इटावा को कोटा से जोड़ेगा। इससे भिण्ड, मुरैना, श्योपुर की विधानसभाएं जुड़ेंगी। दूसरा महत्वपूर्ण काम है ग्वालियर से मुरैना होते हुए श्योपुर की नैरो गेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करना। यह 4 हजार करोड़ की योजना है। जरा अनुमान लगाइये कि चंबल के बीहड़ों में विकास का कितना काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। इस सरकार ने मुंगावली- बमौरी क्षेत्र के लिए भी अनेकों योजनाएं बनाई हैं।

नेताओं के पदचिह्नों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि
श्री सिंधिया ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। हमारे आदरणीय नेता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है। मैं उनको नमन करता हूं। श्री सिंधिया ने कहा कि हमारे नेता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, मेरी दादी राजमाता जी, स्व. अटलबिहारी वाजपेई जी ने पार्टी को अपनी त्याग-तपस्या से सींचा। लेकिन इन महान नेताओं को सिर्फ नमन करना ही पर्याप्त नहीं है। हमें यह देखना होगा कि उनके जीवन का लक्ष्य क्या था? उनका उद्देश्य क्या था? श्री सिंधिया ने कहा कि हमें इन नेताओं के संकल्प को लेकर आगे बढ़ना है और इनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम सब इनके पद्चिह्नों पर चलने का प्रयास करेंगे।

कांग्रेस ने जो विकास नहीं किया उससे ज्यादा विकास कार्य भाजपा करेगी
कैबिनेट मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमोरी विधानसभा की वर्चुअल रैली को भोपाल से संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है। कांग्रेस जो कहती है, उसे पूरा नहीं किया। वरिष्ठ नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वन अधिकार पत्र आदिवासियों को मिले इस की लड़ाई संसद में लड़ी जिसके परिणाम स्वरूप संसद में बिल पारित हुआ। लेकिन 15 महीने मध्यप्रदेश में रही कमलनाथ सरकार ने एक भी आदिवासी को वन अधिकार पट्टा नहीं दिया। जबकि संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज जी ने आदिवासियों की सुध लेते हुए उन्हें 18 हजार वनाधिकार पट्टे देने के अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी और सिंधिया जी ने ग्वाल टोरिया के बांध के लिए 96 करोड़ की राशि और बमोरी में एक पीजी कालेज भी स्वीकृति किया है। उन्होंने कहा कि 10 साल दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहते हैं और 15 महीने कमलनाथ सरकार के रहते बमोरी में जो काम नहीं हुए हैं, उससे कहीं अधिक काम भाजपा सरकार ने किया और करेगी।

रैली में मुंगावली और बमौरी विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल
मुंगावली की वर्चुअल रैली में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी, संचालन श्री भगवानदास सबनानी एवं आभार पूर्व विधायक श्री बृजेन्द्र यादव ने माना। रैली में मुंगावली चुनाव प्रभारी पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा भी शामिल हुए। इसी प्रकार बमोरी विधानसभा की रैली का संचालन श्री रविंद्र यति एवं आभार चुनाव संचालक श्री हरि सिंह यादव ने माना। रैली में गुना-अशोकनगर सांसद श्री के पी यादव, बमौरी चुनाव प्रभारी़ सांसद श्री रोड़मल नागर, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, जिलाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह सिकरवार सहित विधानसभा के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुड़े।