50 करोड़ देशवासियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ – बालकृष्ण पाटीदार

जिला चिकित्सालय परिसर में हुआ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ
खरगोन। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों के 50 करोड़ से अधिक सदस्यों को अब 1400 से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ मिल सकेगा। योजनांतर्गत प्रत्येक परिवार का पांच लाख रुपए प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा कर उन्हें देशभर में कहीं भी निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। यह विश्व की अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना हैं जिसमें मप्र में सामाजिक आर्थिक जातीय सर्वेक्षण 2011 में चिन्हित परिवार, मुख्यमंत्री संबल योजना के पंजीकृत परिवार व मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पात्रता पर्चीधारक परिवार गोल्डन कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले सकेंगे।
यह बात प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने यहां जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा इस योजना से स्वास्थ्यगत सभी समस्याओं का निदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान देश-प्रदेश की जनता को सुखी बनाना चाहते हैं। हमारे यहां कहा गया है पहला सुख निरोगी काया। बीमार व्यक्ति कभी सुखी महसूस नहीं करता है। हमारी सरकार का प्रयास है कि व्यक्ति को बीमारी का सामना ही न करना पड़े। दुर्भाग्य से ऐसा होता है तो उसे सारी स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त हो। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया जिला अस्पताल में हुए शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबुलाल महाजन, सीसीबी अध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर, नपाध्यक्ष विपिन गौर, कलेक्टर शशि भूषण सिंह, जिला पंचायत सीईओ सतीश कुमार, सीएमएचओ डॉ. रमेश नीमा आदि मंचासीन थे। इससे पूर्व श्री पाटीदार व अतिथियों ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर योजनांतर्गत संचालित कक्ष का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पं. दीनदयाल उपाध्यायजी के सपनों को साकार कर रही है। मोदीजी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने आजाद भारत में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की है। इसमें लाभान्वित व्यक्ति को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। उपचार का सारा खर्च बीमा कंपनी उठाएगी। इसके साथ ही आम आदमी की रोटी, कपड़ा, मकान व शिक्षा के साथ अब स्वास्थ्यगत आवश्यकताओं की भी पूर्ति होगी। कलेक्टर डॉ. शशि भूषण सिंह ने कहा केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगी। इससे 1400 प्रकार की बीमारियों में उपचार की निशुल्क सुविधा मिलेगी। 50 करोड़ से अधिक देशवासी लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रांची झारखंड में किए आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। अतिथियों ने योजना के हितग्राहियों को गोल्डन कार्ड की प्रतिकृति भेंट की। संबंल योजना के हितग्राहियों, श्रवण बाधित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जिला अस्पताल के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी व नागरिक उपस्थित थे। संचालन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने किया व आभार सीएमएचओ डॉ. नीमा ने माना।