आम जनता के प्यार व आशीर्वाद के कारण ही शिवराजजी को खरोच तक नहीं आई
कांग्रेस को दी चेतावनी लड़ना है तो प्रजातांत्रिक व वैचारिक लड़ाई लड़े-श्री गोपीकृष्ण नेमा
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा, महामंत्री श्री मुकेश राजावत, श्री गणेश गोयल, श्री घनश्याम शेर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर 2 सितम्बर को कांग्रेस नेताओं द्वारा किये गये कायराने हमले के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने कलेक्टर कार्यालय के सामने लोकतांत्रिक तरीके से धरना देकर मा. राज्यपाल महोदया के नाम कलेक्टर श्री निशांत बरवड़े को ज्ञापन देकर पथराव करने वाले कांग्रेस नेताओं व उनके समर्थकों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा ने कहा कि कांग्रेस बोखला गई है। प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान व भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता कांग्रेस के नेता सहन नहीं कर पा रहे है। मुख्यमंत्रीजी की जनआशीर्वाद यात्रा में जिस तरह जनता का सैलाब उमड़ रहा है और आशीर्वाद दे रहा है, यह कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है। कांग्रेस पिछले लंबे समय से मध्य प्रदेश का सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने और विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए षड्यंत्र करने में जुटी हुई है। मध्य प्रदेश में पिछले 15 वर्षों में बहुत तेज गति से विकास हुआ है, कांग्रेस के पास चुनाव में जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए वह भाजपा सरकार के विकास कार्यों और सामाजिक सरोकारों से जनता का ध्यान भटकाकर चुनाव को हिंसा के रास्ते पर ले जाना चाहती है। जिस तरह शिवराजजी ने गर्व के बच्चे से लेकर, छात्र, युवा, विवाह व अंतिम संस्कार के बाद तक की जो योजनाएं आम जनता के लिये लागू की है जिससे आम जनता को सीधा-सीधा फायदा पहुंचा है। इन योजनाओं को रोकने के लिये कांग्रेस के लोग इस तरह की हरकत कर रहे है, लेकिन लोगों की दुआएं व आशीर्वाद एवं प्यार था जिस वजह से शिवराजजी को इस कायराने हमले में एक खरोच तक भी नहीं आई।
आपने कहा कि हम धरना देने नहीं आये है हम तो जनता की अदालत में आये है आगामी चुनाव में जनता को विचार करना है कि जो प्रदेश का विकास कर रहे है आम जनता के लिये सदैव खड़े है उनके साथ रहना है या इस तरह प्रदेश में अराजकता फैलाकर माहौल बिगाड़ने में लगे है उनके साथ जाना है ?
कांग्रेस के लोगों ने हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को इसलिए निशाने पर लिया है क्योंकि उनके प्रति मध्य प्रदेश के नागरिकों के मन में अपार श्रद्धा है अटूट स्नेह है । वे बेहद विनम्र, शालीन रहते हुए समाज की सेवा में जुटे हुए हैं। कॉरपोरेट घरानों से आए और महलों से निकले लोग शालीनता और विनम्रता में जब मुख्यमंत्री जी का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं तो वह कुंठाओं से ग्रस्त होकर इस तरह के हथकंडे अपना रहे है।
धरना कार्यक्रम को महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री जीतू जिराती, श्री गोविन्द मालू, श्री सुमित मिश्रा, श्री मनस्वी पाटीदार, श्री ललित पोरवाल, श्रीमती पदमा भोजे, श्री जयदीप जैन व श्री घनश्याम शेर ने भी संबोधित किया।
धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री गोपीकृष्ण नेमा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रमेश मेंदोला, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री जीतू जिराती, श्री मधु वर्मा, श्री शंकर लालवानी, श्री गोविन्द मालू, श्री मुकेशसिंह राजावत, श्री गणेश गोयल, श्री घनश्याम शेर, श्री कमल वाघेला, श्री हरप्रीतसिंह बक्षी, श्री बबलू शर्मा, श्री सुमित मिश्रा, श्री जयदीप जैन, श्री जयंत भिसे, श्री नानूराम कुमावत, श्री गोलू शुक्ला, श्री गुलाब ठाकुर, श्री बालकृष्ण अरोरा, श्री संदीप दुबे, श्री मुकेश मंगल, श्री अखिलेश शाह, श्री मनस्वी पाटीदार, श्री ललित पोरवाल, श्रीमती अंजू माखीजा, डॉ. उमाशशि शर्मा, सुश्री श्रेष्ठा जोशी, श्रीमती पदमा भोजे, श्रीमती शैलजा मिश्रा, श्रीमती जयश्री जातेगांवकर, श्री हरिनारायण यादव, श्री अजयसिंह नरूका, श्रीमती ज्योति तोमर, श्री रामदास गर्ग, श्रीमती ज्योति पंडित, श्री चन्दू शिन्दे, श्री बलराम वर्मा, श्री आई.पी.एस. यादव, श्री मंजूर एहमद, श्री प्रकाश राठौर, श्री राजेश शिरोड़कर, श्री विजय मालानी, श्री ब्रजेश शुक्ला, श्री सुनील वर्मा, श्री हरीश डावानी, श्री विरेन्द्र व्यास, श्री भरत पारख, श्री भगवानसिंह चौहान, श्री जगमोहन वर्मा, श्री प्रणव मंडल, श्री अश्विनी शुक्ला, श्रीमती रानू रंजीत कौर, श्रीमती बबीता राठौर, श्रीमती तुलसी प्रजापत, श्री सुरजीत वालिया, श्री प्रकाश पारवानी, श्रीमती अनिता व्यास, श्रीमती सरिता मंगवानी, श्रीमती सरोज तंवर, श्रीमती इन्दू श्रीवास्तव, श्री मयुरेश पिंगले, श्री रोहित चौधरी, श्री मोहित वर्मा, श्री राजेश शुक्ला, श्री रविन्द्रसिंह गौड़, श्री अतुल बघेरवाल, श्री राजेश ठाकुर, श्री विनोद खंडेलवाल, श्री राजेश चौहान, श्री अशोक चौहान(चान्दू) श्री राजेन्द्र कैलोनिया, श्री मोहन राठौर, श्री महेन्द्र भाटिया, श्री राजेश भदकारिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।