राफेल डील को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद से हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी राफेल की सभी जानकारियों को सार्वजनिक करवाकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं.
प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी ने देश के लोकप्रिय नेता और ईमानदारी के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा है. आजाद भारत में आज तक किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किसी प्रधानमंत्री के लिए नहीं किया है. राहुल गांधी बिना किसी गुण और काबिलियत के सिर्फ इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं कि वो गांधी परिवार से आते हैं. लिहाजा उनसे कोई और उम्मीद की भी नहीं जा सकती है. राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘जो व्यक्ति भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ बेल पर बाहर हो, जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो, उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है.
कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘वो ये कह रहे हैं कि राफेल का दाम बता दो, ताकि दुश्मन चौकन्ना हो जाए. वो राफेल की सभी जानकारी सार्वजनिक करवाकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं. राहुल गांधी सभी हथियार सिस्टम की जानकारी सार्वजनिक कराने की बात पर जोर देकर भारत के दुश्मनों के हाथों खेल रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद जी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु
. राहुल गाँधी से हम कोई उम्मीद कर भी नहीं सकते
· राहुल गाँधी ने ईमानदार पीएम को चोर कहा.
· आजाद भारत में आज तक किसी पार्टी के अध्यक्ष ने ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया.
· राहुल गाँधी ने पीएम के बारे में ओंछी बात कही.
· राहुल गाँधी से हम कोई उम्मीद कर भी नहीं सकते.
· राहुल गाँधी का बयां गैर-जिम्मेदाराना.
· गलत आरोप लगाकर राहुल गाँधी ने खुद के चेहरे पर कालिख पोत ली.
· राहुल गाँधी में न गुण है न काबिलियत
· बहनोई के ज़मीन लूटने पर राहुल चुप.
· कांग्रेस का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा है.
· हमारी सरकार ने दलालों के लिए दरवाजे बंद कर दिए.
· दलालों के लिए दरवाजे बंद होने से राहुल गाँधी को दिक्कत.
· बोचौलियों को गाँधी परिवार ने सबसे ज्यादा बचाया.
· देश दुनिया को राहुल कि बात पर भरोसा नहीं.
· वायुसेना की ज़रूरत के मुताबिक 36 विमान फ़ौरन खरीदे.
· राहुल ने फ्रांस के राष्ट्रपति का नाम लेकर झूठ बोला.
· फ्रांस सरकार ने राहुल गाँधी के बयानका खंडन किया.
· राहुल गाँधी अलग जगह पर घोटाले की अलग रकम बताते है.
· राहुल पहले कर ले कि उनके मुताबिक घोटाला कितने का है.
·36 विमान खरीदे, बाकी देश में बनाने का प्रस्ताव रखा गया.
· हथियारों के साथ खरीदें गये विमान 20 प्रतिशत सस्ते.
· नहीं बता सकते कि विमानों में कौन-कौन से हथियार लगे है.